कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर और कौन सी है फिसड्डी? सरकार ने जारी की लिस्ट

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

education

/

NIRF Ranking 2024: कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर और कौन सी है फिसड्डी? सरकार ने जारी की लिस्ट, तुरंत करें चेक

नई दिल्ली (NIRF Ranking 2024 Released). केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF रैंकिंग 2024 जारी कर दी है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं. यह लिस्ट हर साल जारी की जाती है और इससे स्टूडेंट्स को अपनी जिंदगी के सबसे बड़े फैसलों में से एक (किस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लें) को लेने में मदद मिलती है. शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया के जरिए आज यानी 12 अगस्त को NIRF रैंकिंग 2024 जारी करने की सूचना दी थी.

आईआईटी, आईआईएम, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी समेत देश के अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ nirfindia.org पर जारी कर दी गई है. बता दें कि 2019 से 2023 तक IIT मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में लगातार टॉप पर रहा है. NIRF रैंकिंग 2024 अलग- अलग कैटेगरी के हिसाब से रिलीज की गई है. इसमें ओवरऑल के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट समेत कई कैटेगरी में यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है.

Tags: Dharmendra Pradhan, Education Minister, Education news

FIRST PUBLISHED :

August 12, 2024, 15:55 IST

Read Full Article at Source