कौन है क्रिकेटर फुरकान भट जिसके खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच?

1 hour ago

Last Updated:January 02, 2026, 12:08 IST

Jammu Cricket Palestine Flag Controversy: जम्‍मू में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट विवादों में आ गया है. क्रिकेटर फुरकान भट ने अपने हेलमेट पर फिलिस्‍तीन का झंडा लगा लिया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद स्‍थानीय पुलिस एक्‍शन में आ गई है. मामले के सामने आने के बाद पुलिस की ओर से प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि क्रिकेटर पर क्‍या लीगल एक्‍शन लिया जाएगा.

कौन है क्रिकेटर फुरकान भट जिसके खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच?Jammu Cricket Palestine Flag Controversy: हेलमेट पर फिलिस्‍तनी झंडा लगाने के मामले में जम्‍मू पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Jammu Cricket Palestine Flag Controversy: जम्मू में एक निजी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट खिलाड़ी फुरकान उल हक भट के हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडे का लोगो लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए 14 दिन की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खिलाड़ी और टूर्नामेंट आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगा है. यह मामला जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान का है, जो जम्मू के केसी डोर, मुठी इलाके में खेला जा रहा था. वायरल वीडियो में क्रिकेट खिलाड़ी फुरकान उल हक भट है, जो पुलवामा जिले के तंगीपोरा इलाके का निवासी है. उसके पिता का नाम ताजमुल हुसैन भट बताया जा रहा है. वह अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए कार्रवाई शुरू की.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, इसी को ध्यान में रखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई है. थाना डोमाना में बीएनएसएस की धारा 173(3) के तहत 14 दिनों की प्रारंभिक जांच दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि यह शुरुआती जांच है, जिसके तहत मामले से जुड़े सभी पहलुओं को परखा जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान यह जानने की कोशिश की जाएगी कि खिलाड़ी की मंशा क्या थी, उसने यह लोगो किस उद्देश्य से लगाया था और इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश या किसी संगठन से संबंध तो नहीं है. इसके अलावा खिलाड़ी की पृष्ठभूमि, सोशल मीडिया गतिविधियां, घटना से जुड़े अन्य तथ्य और परिस्थितियों की भी बारीकी से जांच की जाएगी.

आगे क्‍या होगी कार्रवाई?

सूत्रों ने बताया कि वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस ने सबसे पहले खिलाड़ी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. इसके साथ ही टूर्नामेंट के आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है कि मैच के दौरान ऐसे प्रतीकों या झंडों के इस्तेमाल को लेकर कोई दिशा-निर्देश थे या नहीं, और आयोजकों ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आयोजन के दौरान सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कैसी थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, बल्कि यह एक प्रारंभिक जांच है. जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. यदि जांच में किसी तरह की कानून-व्यवस्था भंग करने की मंशा या नियमों का उल्लंघन सामने आता है, तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है.

अभिव्‍यक्ति या साजिश?

उधर, इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चाएं तेज हैं. कुछ लोग इसे खिलाड़ी की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति बता रहे हैं, जबकि कई लोगों का मानना है कि खेल के मैदान को राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय विवादों से दूर रखा जाना चाहिए. पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखें. जम्मू पुलिस का कहना है कि वह निष्पक्ष और तथ्यात्मक जांच कर रही है और किसी भी तरह की जल्दबाजी में निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा. जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला केवल एक व्यक्तिगत कृत्य था या इसके पीछे कोई अन्य कारण मौजूद है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Jammu,Jammu and Kashmir

First Published :

January 02, 2026, 11:54 IST

homenation

कौन है क्रिकेटर फुरकान भट जिसके खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच?

Read Full Article at Source