कौन हैं IAS ऑफिसर टी वी सोमनाथन? जो बने कैबिनेट सचिव, लेंगे राजीव गौबा की जगह

1 month ago

नई दिल्ली. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी वी सोमनाथन को शनिवार को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया. वह राजीव गौबा की जगह लेंगे. तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सोमनाथन वर्तमान में केंद्रीय वित्त सचिव और व्यय सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टी वी सोमनाथन, आईएएस को 30.08.2024 से दो साल के कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.”

आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टी वी सोमनाथन, आईएएस की कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है. वह इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर कैबिनेट सचिव का पदभार ग्रहण करने तक रहेंगे.” गौबा ने पांच साल पहले 30 अगस्त 2019 को कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला था.

टी.वी. सोमनाथन को उनकी प्रशासनिक क्षमता और अनुभव के लिए जाना जाता है. वह कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. उनकी नियुक्ति से सरकार को मजबूती मिलने की उम्मीद है. कैबिनेट सचिव का पद सरकार में बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसमें सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. टी.वी. सोमनाथन की नियुक्ति से सरकार को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

Tags: Narendra modi

FIRST PUBLISHED :

August 10, 2024, 22:04 IST

Read Full Article at Source