क्‍या श‍िंंदे फ‍िर बनेंगे मुख्‍यमंत्री? महाराष्‍ट्र बीजेपी चीफ ने कर दिया साफ

1 month ago

नागपुर. महाराष्‍ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी के नेतृत्‍व में श‍िवसेना शिंदे गुट और अज‍ित पवार की एनसीपी ने साथ मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. लेक‍िन इसी बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है क‍ि बीजेपी इस बार एकनाथ शिंदे को शायद ही मुख्‍यमंत्री बनाए. कुछ विशेषज्ञों की दलील है क‍ि अज‍ित पवार फ‍िर से शरद पवार खेमे में लौट जाएंगे, ऐसे में बीजेपी के पास उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं होगा. लेकिन अब खुद महाराष्‍ट्र बीजेपी चीफ ने इस बारे में खुलासा किया है. बताया क‍ि अगर बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए जीता तो कौन मुख्‍यमंत्री होगा. उधर, अज‍ित पवार ने बीजेपी के सामने नई डिमांड रख दी है.

महाराष्ट्र भाजपा चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि सत्‍ता पर काब‍िज महायुत‍ि में सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं हैं. तय है क‍ि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्‍व में ही सरकार बनेगी. बावनकुले ने कहा, अमित शाह ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा है क‍ि महायुति ही महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाएगी. इसलिए, मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं है. एकनाथ शिंदे वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं. उन्‍हें भाजपा ने बनाया है. यह तय है क‍ि अगली विधानसभा में भाजपा के पास सबसे ज्‍यादा सीटें होंगी और हमारे नेतृत्‍व में ही सरकार बनेगी.

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस ही हमारे नेता
जब उनसे पूछा गया क‍ि क्‍या बीजेपी में भी सीएम पद को लेकर कोई प्रत‍िस्‍पर्धा है. इस पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, बीजेपी में सीएम पद को लेकर हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस ही हमारे नेता हैं. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं और अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं. कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी क‍ि पवार फैमिली फ‍िर एक साथ आ सकती है. क्‍योंक‍ि अज‍ित पवार के अलावा अन्‍य सदस्‍यों के बीच मेल मुलाकात चल रही थी. खुद अज‍ित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा भी शरद पवार के घर पहुंची थीं. शरद पवार से भी जब पूछा गया क‍ि क्‍या अज‍ित पवार को वे दोबारा मौका देंगे, तो उन्‍होंने कहा था क‍ि सोचा जाएगा.

80-90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं अज‍ित पवार
इस बीच खबर आ रही है क‍ि अज‍ित पवार ने बीजेपी के सामने नई डिमांड रख दी है. सूत्रों के मुता‍बिक, अज‍ित पवार ने दिल्ली पहुंचकर बुधवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसमें आगामी विधानसभा चुनावों में सीटों को लेकर चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि अज‍ित पवार 80-90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्‍होंने अपनी ये इच्‍छा अमित शाह से बताई भी है. वहीं बीजेपी 170-180 सीटों से कम पर मानने को तैयार नहीं है.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra election 2024

FIRST PUBLISHED :

July 24, 2024, 22:54 IST

Read Full Article at Source