क्या झूठ है शिवाजी के वफादार कुत्ते की कहानी? रायगढ़ से मूर्ति हटाने की मांग

2 days ago

Last Updated:March 23, 2025, 23:22 IST

रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के समाधि स्थल के निकट एक कुत्ते के स्मारक को हटाने का आग्रह महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के किया गया है.

क्या झूठ है शिवाजी के वफादार कुत्ते की कहानी? रायगढ़ से मूर्ति हटाने की मांग

शाही परिवार के वंशज ने फडणवीस से रायगढ़ किले से श्वान का स्मारक हटाने का आग्रह किया. (Image:Facebook)

मुंबई. राज्यसभा के पूर्व सदस्य और कोल्हापुर शाही परिवार के वंशज संभाजीराजे छत्रपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के समाधि स्थल के निकट एक कुत्ते के स्मारक को हटाने का आग्रह किया है. उन्होंने 22 मार्च को लिखे पत्र में इस बात पर जोर दिया कि श्वान का स्मारक इस साल 31 मई से पहले हटा दिया जाना चाहिए.

पत्र में कहा गया है कि ‘कुछ दशक पहले, 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ किले में उनके समाधि स्थल के पास वाघ्या नामक श्वान का स्मारक बनाया गया था.’ इसमें कहा गया है कि ‘हालांकि शिवाजी महाराज के पालतू श्वान का नाम वाघ्या होने के बारे में कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है. क्योंकि ऐसा कोई सबूत नहीं है, इसलिए यह किले पर अतिक्रमण है, जिसे कानूनी तौर पर एक विरासत ढांचे के रूप में संरक्षित किया गया है.’

सुशांत सिंह राजपूत: क्या होती है क्लोजर रिपोर्ट जो CBI ने फाइल की, हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गया केस?

उन्होंने दावा किया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने भी साफ किया है कि कुत्ते के अस्तित्व का कोई साक्ष्य या लिखित प्रमाण नहीं है. पूर्व सांसद ने कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे महान शिवाजी महाराज की विरासत का अपमान होता है.’ एएसआई की नीति के अनुसार 100 साल से अधिक पुरानी संरचना को संरक्षित किया जाता है. संभाजीराजे ने कहा कि वाघ्या कुते के स्मारक ढांचे को ऐसा दर्जा मिलने से पहले ही हटा दिया जाना चाहिए.

Location :

Raigad,Maharashtra

First Published :

March 23, 2025, 23:18 IST

homenation

क्या झूठ है शिवाजी के वफादार कुत्ते की कहानी? रायगढ़ से मूर्ति हटाने की मांग

Read Full Article at Source