खतरा बड़ा है! मो. इरफान की 3 बेटियों का निकाह कराची में मगर रह रहीं रांची में

6 hours ago

Last Updated:May 05, 2025, 11:57 IST

India-Pakistan Tension: निकाह के बाद भी पाकिस्तानी दुल्हनें भारत में क्यों जमी हैं ? ये सवाल ऐसा है जो हर हिंदुस्तानी के कान खड़े कर रहा है. मामले में जहां सवाल उठ रहे हैं, वहीं ये किसी बड़े खतरे की घंटी से कम ...और पढ़ें

खतरा बड़ा है! मो. इरफान की 3 बेटियों का निकाह कराची में मगर रह रहीं रांची में

पाकिस्तानी दुल्हन की प्रतीकात्मक तस्वीर (एआई जेनरेटेड)

रांची. कई मामलों में हिंदुस्तानी मुस्लिम लड़कियों ने पाकिस्तानी लड़के से शादी रचा तो ली, लेकिन उसके साथ रहना नहीं चाहती. आखिरये कैसी शादी या यूं कहें निकाह है? मन किया तो टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूम आईं और फिर आकर भारत में ही रह रहीं हैं. ऐसा ही एक मामला रांची के डोरंडा इलाके के मणिटोला में सामने आया है. यहां मोहम्मद इरफान की तीन बेटियों की शादी पाकिस्तान में हुई है, लेकिन तीनों बेटियां रहती हैं भारत में ही. तीनों बेटियां की शादी मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान के करांची में की है, लेकिन तीनों बेटियां रहती रांची में हैं. जब मन किया तो वो टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूम आती है. अब ऐसी भी बात नहीं कि शादी नई है, बल्कि शादी हुए भी 12 साल से ऊपर हो चुके हैं. बच्चे भी हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान का सिटिजनशिप उनके पास नहीं.

मामले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कहते हैं पहले तो बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा झारखंड में था जिसे सरकार नहीं मान रही थी, लेकिन धीरे धीरे उसकी परत खुलने लगी. वहीं, अब जब पाकिस्तान के साथ स्थिति तनावपूर्ण हुई है तो पाकिस्तानी दुल्हनें मिल रहीं हैं. रांची के डोरंडा में इस तरह का मामला सामने आया है, लेकिन आने वाले दिनों में अगर प्रॉपर जांच की जाए तो ये संख्या और ज्यादा बढ़ेगी. वहीं, उन्होंने माना कि ये देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. ऐसे लोगों की राज्य सरकार पूरे रिकॉर्ड खंगाले और इन्हें पाकिस्तान भेजे, क्योंकि इस तरह के लोग स्लीपर सेल का कार्य करते हैं.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह की बड़ी मांग
वहीं, बीजेपी विधायक सी पी सिंह भी कह कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इस तरह की बाते सामने आई है. देश की हजारों बेटियों का निकाह पाकिस्तान में हुआ है, लेकिन वो पाकिस्तान में नहीं रहतीं, जो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. उनका कहना है लड़कियां शादी के बाद पराया धन हो जाती हैं और वे ससुराल में ही रहा करती हैं, लेकिन पाकिस्तान में शादी करने के बाद ज्यादातर युवतियां भारत में रह रहीं हैं. आखिर इसका क्या कारण है? शायद बोलने की जरूरत नहीं और ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर उनकी नागरिकता समाप्त कर देनी चाहिए.

मुफ्ती नोमान ने भी माना सुरक्षा पर खतरा
न्यूज 18 ने इस तरह के मामलों को लेकर कडरू इलाके में रहनेवाले मुफ्ती नोमान से भी बात की उन्होंने भी कहा ये गलत है. शरीयत में भी यही बाते हैं कि निकाह के बाद शौहर के साथ ही महिलाएं रहें. वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए, बल्कि निकाह के बाद ऐसी महिलाओं को पाकिस्तान का सिटिजनशिप लेना ही चाहिए और उन्हें पाकिस्तान जाना ही चाहिए. वहीं, उन्होंने भी माना कि ये सुरक्षा के लिहाज से देश के लिए उचित नहीं.

सत्ता पक्ष ने भी बताया खतरा, जल्द हो एक्शन 
मामले में सत्ता पक्ष के लोगों से भी न्यूज 18 ने बात की तो उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार को कड़े फैसले लेने की मांग की और कहा कि जो भी महिलाएं ऐसी हैं, उन्हें पाकिस्तान भेजना चाहिए. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये आनेवाले समय में देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं.बहरहाल, ये पूरा मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है और यही वजह है कि सभी एक सुर में इस तरह के मामलों को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Location :

Ranchi,Jharkhand

homejharkhand

खतरा बड़ा है! मो. इरफान की 3 बेटियों का निकाह कराची में मगर रह रहीं रांची में

Read Full Article at Source