'गरीबों से लूटा गया पैसा लौटाने...' BJP उम्मीदवार अमृता रॉय से बोले PM मोदी

1 month ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार और पूर्ववर्ती राजघराने की सदस्य अमृता रॉय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार और पूर्ववर्ती राजघराने की सदस्य अमृता रॉय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार और पूर्ववर्ती राजघराने की सदस्य अमृता रॉय के साथ ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 27, 2024, 12:46 ISTEditor picture

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में गरीबों से ‘लूटा गया’ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त किया गया धन उन्हें वापस मिले. बीजेपी नेताओं ने बताया कि मोदी ने कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार और पूर्ववर्ती राजघराने की सदस्य अमृता रॉय के साथ टेलीफोन पर बातचीत में यह बात कही.

बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने ‘राजमाता’ अमृता रॉय से कहा कि भ्रष्टाचारियों ने आम जनता का पैसा लूटा है और ईडी ने उन भ्रष्टाचारियों से जो भी संपत्ति और धन जब्त किया है, उसे गरीब जनता को वापस दिया जाए… यह सुनिश्चित करने के लिए वह कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं.’

बीजेपी नेताओं ने कहा कि मोदी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ सारे भ्रष्ट एक दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल में जनता परिवर्तन के लिए मतदान करेगी.

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेताओं का कथित भ्रष्टाचार बीजेपी के मुख्य मुद्दों में से एक है. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित कुछ नेताओं की गिरफ्तारी और बड़ी मात्रा में धन और अन्य संपत्ति की बरामदगी को लेकर बीजेपी पिछले कुछ समय से तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही है. बीजेपी ने 2019 में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी. इस बार वह इससे बेहतर प्रदर्शन की कोशिश कर रही है.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi, West bengal

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 12:45 IST

Read Full Article at Source