गुर्ज्जर वर्सेज गोयलः लाईब्रेरी के बहाने BJP के 2 मंत्रियों में वर्चस्व की जंग

2 hours ago

Last Updated:December 29, 2025, 08:03 IST

Faridabad BJP Minister: हरियाणा के फरीदाबाद में भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है. सेक्टर- 12 स्थित टाउन पार्क में बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाई गई लाइब्रेरी का एक ही दिन में दो गुटों के मंत्रियों ने रिबन काट दिया. पहले राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के साथ मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने रिबन काट कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.

गुर्जर वर्सेज गोयल! लाइब्रेरी के बहाने BJP के 2 मंत्रियों में वर्चस्व की जंगविपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक और मंत्री हैं, जबकि कृष्ण पाल गुर्ज्जर फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं.

फरीदाबाद. हरियाणा के  फरीदाबाद में भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है. सेक्टर- 12 स्थित टाउन पार्क में बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाई गई लाइब्रेरी का एक ही दिन में दो गुटों के मंत्रियों ने रिबन काट दिया. पहले राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के साथ मंत्री विपुल गोयल ने रिबन काट कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इसके 2 घंटे बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने तीन विधायकों के साथ मिलकर उसी लाइब्रेरी का दोबारा से रिबन काट कर शुभारंभ किया.

लाइब्रेरी के उद्घाटन के कृष्णपाल गुर्जर को मुख्य अतिथि बनाया गया था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया गया . मंत्रियों का इस तरह से दो बार रिबन काटना शहर में चर्चा का विषय बन गया है. मंत्रियों के दोनों ही गुट एक-दूसरे से आगे निकलने की दौड़ मे लगे है. इस मामले के बाद पार्टी के संगठन को लेकर भी सवाल उठने लगे है.

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर रविवार को फरीदाबाद पहुंचे थे और उन्होंने सेक्टर 16  में नायब सैनी सरकार में मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस में मन की बात सुनी. आखिरी एपिसोड सुना. इस दौरान सैनी सरकार के खाद्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे. मन की बात सुनने के बाद करीब साढ़े 12 बजे सांसद के साथ दोनों मंत्री सेक्टर 12 के टाउन पार्क पहुंचे.

फरीदाबाद में अटल लाईब्रेरी के उद्घाटन के दौरान मंत्री विपुल गोयल.

टाउन पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी लाइब्रेरी का सांसद सांसद सुरेन्द्र नागर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर ने रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया. लाइब्रेरी का उद्घाटन होने के करीब ढाई घंटे बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बडखल विधायक धनेश अद्लखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, होडल विधायक सतीश फागना, मेयर प्रवीण बत्रा , जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. कृष्णपाल गुर्जर के पहुंचने से पहले दोबारा से रिबन लगा दिया गया था और साफ-सफाई कर दी गई थी.
इसके बाद मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उसी लाइब्रेरी का दोबारा से रिबन काट कर उद्घाटन कर दिया. मंत्री ने अपने नाम से लगाए बोर्ड के सामने अपने विधायकों के साथ फोटो भी खींचवाए.

फरीदाबाद में अटल लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर,

विपुल ने कृष्णपाल गुर्जर के उद्घाटन बोर्ड से कपड़ा हटाया
लाइब्रेरी के  उद्घाटन के लिए जो बोर्ड लगाया गया था, उसमें मुख्य अतिथि  केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बनाया गया था. बोर्ड नीचे मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, सांसद सुरेन्द्र नागर और मंत्री राव नरबीर का नाम शामिल था.  मंत्री विपुल ने राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के साथ  बोर्ड पर लगा कपड़ा हटाया  और उसके सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाए.  जिसके बाद तीनों ने मिलकर रिबन भी काटा.

विपुल बोले जो था वो हो गया
जब लाइब्रेरी के दोबारा से उद्घाटन को लेकर मंत्री विपुल गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन उद्घाटन हो गया है. कौन क्या कर रहा है, मेरे संज्ञान में नहीं है. प्रोटोकाल के हिसाब से जो बनता था, सभी के नाम बोर्ड पर थे. कही पर भी किसी के बीच कोई खींचतान नही है सभी लोग मौके पर उपस्थित थे.

कृष्णपाल गुर्जर बोले सरकारी सूचना पर आया
लाइब्रेरी के दो बार उद्घाटन को लेकर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज का मुझे मालूम नहीं है. जो विभाग की तरफ से मुझे सूचना दी गई में उसी समय पर आया हूं, सूचना में मुझे बताया था कि मेरे कर-कमलों से इस लाइब्रेरी का उद्घाटन हो रहा है. विभाग ने उद्घाटन का जो पत्थर लगाया है, उस पर भी मेरा नाम था. अब कौन क्या कर गया मुझे इसकी जानकारी ही है. इसके बारे में उन्हीं से पूछा जाए तो बेहतर है. विभाग ने मुझको जो जिम्मेदारी दी थी वो पूरी करने में तय समय पर आया हूं.

गोयल और गुर्ज्जर फरीदाबाद से हैं

गौरतलब है कि विपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक और मंत्री हैं, जबकि कृष्ण पाल गुर्ज्जर फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं. दोनों में खींच तान कोई नई बात नहीं है. दोनों में 2018 में एक मंच पर बहसबाजी के दौरान ‘तू-तू मैं-मैं’ भी हुई थी. दोनों नेताओं के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है. फिर 2019 में गोयल का विधानसभा चुनाव में टिकट कट गया था, जिसके कई सियासी मायने निकाले गए थे. अहम बात है कि कृष्ण पाल गुर्ज्जर ने लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान अपने समर्थक विधायकों की भी एक तरह से परेड भी करवाई और शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Faridabad,Faridabad,Haryana

First Published :

December 29, 2025, 07:59 IST

homeharyana

गुर्जर वर्सेज गोयल! लाइब्रेरी के बहाने BJP के 2 मंत्रियों में वर्चस्व की जंग

Read Full Article at Source