Last Updated:May 05, 2025, 11:11 IST
गोरखपुर होकर बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इस रूट पर चलने वाली ने लेट नहीं होंगी. इतना ही नहीं ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

सांकेतिक फोटो
गोरखपुर. गोरखपुर होकर बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इस रूट पर चलने वाली ने लेट नहीं होंगी. इतना ही नहीं ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ट्रेनों में सुविधाजनक सफर कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम कराया है जो पूरा हो चुका है. जल्द ही ट्रेनों के आने जाने के लिए इसे चालू कर दिया जाएगा.
ट्रेनों का ऑपरेशंस सुधारने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य 3.5 किमी लंबी, 25,000 वोल्ट ए.सी. क्षमता वाली तीसरी इलेक्ट्रिक रेल लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है. सीआरएस ने इस नई लाइन का निरीक्षण किया.
उन्होंने ए.आई. आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, संरक्षा अभिलेख, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई और बैटरी रूम का भी निरीक्षण किया. इसके इसके बाद गोरखपुर स्टेशन-गोरखपुर कैंट खण्ड पर नई निर्मित तीसरी लाइन का क्रॉसिंग, कर्व एवं पुल की की भी लांच की.
इस लाइन के बनने के बाद होगा फायदा
इस लाइन के निर्माण से रेलवे नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी, जिससे ज्यादा ट्रेनों चल सकेंगी और यात्रा समय में कमी आने के साथ ही कंप्यूअलिटी में सुधार होगा. इलेक्ट्रिफिकेशन से डीजल ट्रेनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा. जल्द ही इस लाइन को ट्रेनों के लिए चालू कर दिया जाएगा. जिससे यात्रियों को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. रेलवे ने आसपास की जनता से अपील है कि इस इलेक्ट्रिफिकेशन और ओवरहेड लाइन से दूरी बनाए रखें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
Location :
Gorakhpur,Uttar Pradesh
गोरखपुर से होकर बिहार को जाने वाली ट्रेनें नहीं होंगी लेट, ये है वजह