Last Updated:December 11, 2025, 09:23 IST

Goa Night Club Fire: गोवा क्लब अग्निकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस घटना के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसको अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ये दोनों थाईलैंड फरार हो गए थे. इन दोनों आरोपियों के पासपोर्स भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना शनिवार-रविवार रात यानी सात दिसंबर को घटी थी. उसी रात ये दोनों भाई इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए थे.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
December 11, 2025, 09:21 IST

1 day ago
