घने जंगलों में बसा नाथू बाबा मंदिर, दूल्हे के दर्शन क्यों हैं खास?

9 hours ago

X

title=

घने जंगलों में बसा नाथू बाबा मंदिर, दूल्हे के दर्शन क्यों हैं खास?

arw img

Sultanpur Nathu Baba Mandir: भारत में प्राचीन काल से ही देवी-देवताओं के प्रति लोगों की गहरी आस्था रही है और भारतीय संस्कृति हमेशा लोगों को जोड़ने का प्रयास करती आई है. इसी परंपरा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में घने वृक्षों के बीच मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित नाथू बाबा का मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर माना जाता है, जिसका इतिहास करीब 60 वर्ष पुराना बताया जाता है. स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार के अनुसार यह मंदिर सुरहूपुर गांव में स्थित है और इसकी स्थापना गांव के ही मोती निषाद द्वारा कराई गई थी. मंदिर के उत्तर दिशा में एक तालाब मौजूद है तथा प्रांगण में भगवान विष्णु, भगवान शंकर और भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित हैं. यह परिसर घने वृक्षों से घिरा होने के कारण सूर्य की रोशनी बहुत कम आती है और लोगों में इसे नाथू बाबा का धाम कहा जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि यहां दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, इसलिए शादी-विवाह से पूर्व दूल्हे को यहां लाकर दर्शन कराना शुभ माना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

घने जंगलों में बसा नाथू बाबा मंदिर, दूल्हे के दर्शन क्यों हैं खास?

Read Full Article at Source