चेतावनी: 'कई टुकड़ों में बिखरेगा पाकिस्तान और सिंध फिर भारत का होगा'

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 20:49 IST

 'कई टुकड़ों में बिखरेगा पाकिस्तान और सिंध फिर भारत का होगा'राजनाथ सिंह ने कहा था कि बॉर्डर कभी भी बदल सकता है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध से जुड़े बयान ने राजनीतिक और सामरिक चर्चा को तेज कर दिया है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मेजर जनरल (सेवानिवृत) ध्रुव कटोच ने इसे बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भविष्य में बड़े भू-राजनीतिक बदलाव संभव हैं. उनका मानना है कि यदि पाकिस्तान आंतरिक संकटों से टूटता है, तो सिंध प्रांत का भारत में शामिल होना स्वाभाविक परिणाम हो सकता है.

आईएएनएस से बातचीत में ध्रुव कटोच ने कहा, “मुझे लगता है कि रक्षा मंत्री द्वारा किया गया यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें दो बड़ी बातें शामिल हैं. पहली यह कि पाकिस्तान इस समय अंदर से बुरी तरह बिखर रहा है. यदि यह स्थिति इसी तरह जारी रहती है, तो पाकिस्तान के कई हिस्सों में विभाजन की संभावना बढ़ सकती है. यदि पाकिस्तान कई टुकड़ों में बंटा, तो यह पूरी तरह संभव है कि सिंध प्रांत भारत में शामिल हो जाए.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सिंध के लिए युद्ध नहीं करेगा, बल्कि यह पूरी प्रक्रिया पाकिस्तान के अंदरूनी संघर्षों से उत्पन्न होगी. उनके अनुसार, पाकिस्तान में आंतरिक अस्थिरता और बढ़ते विरोधों के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्र भी अलग होने की दिशा में जा सकते हैं और यदि ऐसा हुआ, तो सिंध भी उस मार्ग पर चलेगा.

जनरल कटोच ने कहा, “यदि भविष्य में ऐसी स्थिति आती है कि सिंध अलग हो जाता है, तो भारत उसका स्वागत करेगा. सिंध तो हमारे राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का भी हिस्सा है. इसलिए यदि इतिहास दोबारा खुद को दोहराता है और सिंध भारत से जुड़ने का मार्ग चुनता है, तो यह हमारी भावनात्मक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा.”

उन्होंने कहा कि पूरा मामला पाकिस्तान की आंतरिक स्थिरता पर निर्भर करेगा. जब कोई देश खुद अंदर से टूटता है, तब बाहरी ताकतें नहीं, बल्कि अपने ही हालात उसे विभाजन की ओर ले जाते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि समय आने पर सिंध भारत का हिस्सा बन सकता है, जिसके बाद यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 24, 2025, 20:49 IST

homenation

चेतावनी: 'कई टुकड़ों में बिखरेगा पाकिस्तान और सिंध फिर भारत का होगा'

Read Full Article at Source