नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क) अदिति शुक्ला। 2025 में हम में से कई लोग डेली रूटीन के समानों के लेकर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर डिपेंडेंट रहें अब साल के एंड होते होते कई प्लेटफॉर्म्स ने अपनी हाइलाइट्स और रिपोर्ट्स शेयर की हैं, इसी में से एक है Swiggy Instamart की रिपोर्ट जिसमें खुलासा हुआ है कि चेन्नई के रहने वाले एक यूजर ने 228 कंडोम के ऑडर्स किए जिनकी कीमत 1 लाख रुपए तक की थी।
टेक और लग्जरी पर भारी खर्च
- हैदराबाद के एक गैजेट लवर ने एक ही ऑर्डर में 3 iPhone 17 खरीदे जिनकी कुल कीमत ₹4.3 लाख रही.
- नोएडा के एक टेक-एंथूजियास्ट ने Bluetooth स्पीकर्स, SSDs और रोबोटिक वैक्यूम पर ₹2.69 लाख खर्च किए.
ये आंकड़े बताते हैं कि अब क्विक कॉमर्स सिर्फ ग्रॉसरी तक सीमित नहीं रहा
फेस्टिव और पर्सनल शॉपिंग ट्रेंड्स
- वैलेंटाइन डे पर हर मिनट 666 गुलाब ऑर्डर हुए.
- धनतेरस पर गोल्ड ऑर्डर्स में 400% की ग्रोथ.
- चेन्नई के एक यूजर ने 228 कंडोम ऑर्डर्स में ₹1,06,398 खर्च किए.
रिपोर्ट के मुताबिक, हर 127वां ऑर्डर कंडोम का था, सितंबर सबसे पीक महीना रहा
पेट्स और टिप्स में भी रिकॉर्ड
- चेन्नई के एक पेट लवर ने ₹2.41 लाख के पेट सप्लाई ऑर्डर किए
- बेंगलुरु के एक यूजर ने सालभर में डिलीवरी पार्टनर को ₹68,600 की टिप दी
Everyday Heroes और Power Users
- सबसे ज्यादा रिपीट ऑर्डर: करी पत्ता, दही, दूध, अंडे और केले
- कोच्चि के एक यूजर ने 368 बार करी पत्ता ऑर्डर किया
1000+ ऑर्डर वाले पावर यूजर्स:
- कोलकाता (1,197)
- मुंबई (1,142)
- कोच्चि (1,089)
- गुरुग्राम (1,033)
Big Spenders of 2025
- बेंगलुरु: ₹4.36 लाख सिर्फ नूडल्स पर
- मुंबई: ₹16.3 लाख Red Bull Sugar Free पर
- हैदराबाद: ₹31,240 गुलाबों पर
- नोएडा का “gym-bro”: ₹2.8 लाख प्रोटीन प्रोडक्ट्स पर
कुल मिलाकर, Instamart की ये रिपोर्ट दिखाती है कि 2025 में भारतीय ग्राहक स्पीड, सुविधा और डिस्क्रेशन के लिए कुछ भी ऑर्डर करने को तैयार हैं।

1 hour ago
