जब कोर्ट में कहा गया ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, SG की किस बात पर मुस्कुराए जज

1 month ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

जब कोर्ट में कहा गया ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा... SG की किस बात पर मुस्कुराने लगे जज, लंच के लिए नहीं उठी SC बेंच

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

जब कोर्ट में कहा गया ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा... SG की किस बात पर मुस्कुराने लगे जज, लंच के लिए नहीं उठी SC बेंच

सुप्रीम कोर्ट में सेंथिल बालाजी की जमानत पर सुनवाई चल रही थी. (फाइल फोटो)सुप्रीम कोर्ट में सेंथिल बालाजी की जमानत पर सुनवाई चल रही थी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सेंथिल की जमानत याचिका का विरोध किया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से तीख बहस होने के बाद एक लम्हा ऐसा भी आया, जब ईडी की तरफ से पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता के साथ शीर्ष अदालत की बेंच पर सुनवाई कर रहे जज भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाए.

मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद एसजी ने हल्के लहजे में कहा कि आज हम सभी के साथ ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा जैसी स्थिति हो गई क्योंकि ना तो बेंच लंच के लिए उठी और ना ही हमने लंच किया. फिर क्या था, बेंच भी उनकी इस बात पर मुस्कुराने लगी. दरअसल, केस की सुनवाई के दौरान बेंच आज भोजनावकाश के दौरान नहीं उठी थी, जिसके बाद एसजी ने इसका जिक्र कर माहौल को थोड़ा हल्का कर दिया.

Tags: Supreme Court, Tamil nadu, Tushar mehta

FIRST PUBLISHED :

August 12, 2024, 16:53 IST

Read Full Article at Source