जब पाक पर बरस रहा था ब्रह्मोस, तब अल्लाह को क्यों याद कर रहे थे आसिम मुनीर?

1 hour ago

Last Updated:December 22, 2025, 14:03 IST

जहां दुनिया इस बयान को एक आधुनिक सेना के प्रमुख की बौद्धिक हार मान रही है, वहीं पाकिस्तानी मीडिया इसे महिमामंडित करने में जुटा है. पाकिस्तान के प्रमुख उर्दू अखबारों और न्यूज वेबसाइट्स ने इस बयान को हेडलाइन बनाते हुए लिखा है, पाक फौज पर अल्लाह का खास करम और मई में गैबी मदद ने दुश्मन को रोका.

Asim Munir Brahmos Cruise Missile

Asim Munir Brahmos Cruise Missile: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने ऑपरेशन स‍िंदूर को लेकर ऐसा बयान दिया है, ज‍िसके बारे में कल्‍पना भी नहीं की जा सकती है. रावलपिंडी में बंद कमरे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आस‍िम मुनीर ने दावा क‍िया क‍ि जब भारतीय सेना का दबाव चरम पर था, तब पाकिस्तानी फौज को अल्लाह की मदद (Divine Help) ने बचाया. हमने अल्‍लाह को मदद के लिए उतरते हुए देखा. उन्‍हें महसूस क‍िया. (PTI/Reuters)

Asim Munir Brahmos Cruise Missile

Asim Munir Brahmos Cruise Missile: जनरल मुनीर ने अपने इस संबोधन में कहा कि मई में जब भारत अपने पूरे संसाधनों और तकनीक के साथ हम पर हावी होने की कोशिश कर रहा था, तब सभी तर्क काम करना बंद कर चुके थे. हालात ऐसे थे कि किसी भी आर्मी काउंट‍िंग के हिसाब से बचना मुश्किल था. उन्‍होंने आगे कहा कि मैं आज यह ऑन-रिकॉर्ड कहता हूं कि हमने वहां अल्लाह की मदद आते हुए देखी. (फोटो: PTI)

Asim Munir Brahmos Cruise Missile

Asim Munir Brahmos Cruise Missile: आसिम मुनीर से स्‍पष्‍ट हो गया है कि जब पाकिस्‍तान पर ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल से हमले हो रहे थे तो वे खुदा को याद कर रहे थे. मुनीर ने आगे बताया कि हमने उसे महसूस किया. वह एक दैवीय हस्तक्षेप था, जिसने हमारे जवानों के हौसले को टूटने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत हथियारों से ज्यादा ईमान की ताकत की थी, क्योंकि तकनीकी तौर पर भारत हमसे कहीं आगे था. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान का नूर खान एयरबेस भी तबाह हुआ था. (फाइल फोटो)

Add News18 as
Preferred Source on Google

Asim Munir Brahmos Cruise Missile

Asim Munir Brahmos Cruise Missile: आर्मी चीफ का यह बयान मई 2025 के उस वाकये की ओर इशारा करता है, जब भारतीय सुरक्षाबलों ने सीमा पार एक सटीक कार्रवाई को अंजाम दिया था. उस वक्त पाकिस्तानी रडार और एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह जाम हो गए थे और भारतीय सेना अपना लक्ष्य हासिल कर सुरक्षित वापस लौट आई थी. (फोटो: Reuters)

Asim Munir Brahmos Cruise Missile

Asim Munir Brahmos Cruise Missile: आसिम मुनीर के 'दैवीय हस्‍तक्षेप' के बयान के बाद नई बहस छिड़ गई है. जानकारों का मानना है कि उस वक्त पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई में देरी और विफलता को छिपाने के लिए अब जनरल मुनीर दैवीय मदद की कहानी सुना रहे हैं. यह बयान अपनी अवाम और फौज के निचले कैडर का मनोबल बढ़ाने की एक कोशिश भर है, जो उस ऑपरेशन सिंदूर के बाद से काफी गिरा हुआ है. (फोटो: Reuters)

Asim Munir Brahmos Cruise Missile

Asim Munir Brahmos Cruise Missile: जहां दुनिया इस बयान को एक आधुनिक सेना के प्रमुख की बौद्धिक हार मान रही है, वहीं पाकिस्तानी मीडिया इसे महिमामंडित करने में जुटा है. पाकिस्तान के प्रमुख उर्दू अखबारों और न्यूज वेबसाइट्स ने इस बयान को हेडलाइन बनाते हुए लिखा है, पाक फौज पर अल्लाह का खास करम और मई में दैवीय मदद ने भारत को रोका. (फोटो: Reuters)

First Published :

December 22, 2025, 13:39 IST

homeworld

जब पाक पर बरस रहा था ब्रह्मोस, तब अल्लाह को क्यों याद कर रहे थे आसिम मुनीर?

Read Full Article at Source