जम्‍मू-कश्मीर कब बनेगा पूर्ण राज्‍य? मोदी सरकार के मंत्री ने दिए संकेत

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

जम्‍मू-कश्मीर कब बनेगा पूर्ण राज्‍य? मोदी सरकार के मंत्री ने दिए संकेत, बताया-सरकार क्‍या कर रही तैयारी

श्रीनगर. 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्‍मू कश्मीर को दो ह‍िस्‍सों बांट दिया था. दोनों को केंद्रशास‍ित प्रदेश बना दिया गया था. कांग्रेस समेत तमाम राजनी‍त‍िक दल जम्‍मू-कश्मीर को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह कई बार ये कह चुके हैं क‍ि जम्‍मू-कश्मीर को जल्‍द पूर्ण राज्‍य का दर्जा मिलेगा. लेकिन समय क‍िसी ने नहीं बताया. अब मोदी सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने इस बात के संकेत दिए है क‍ि जम्‍मू-कश्मीर को पूर्ण राज्‍य का दर्जा कब मिलेगा. उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि निर्वाचन आयोग की टीम का जम्मू-कश्मीर दौरा बताता है क‍ि केंद्र सरकार यहां चुनाव कराने के ल‍िए तैयार है.

श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने कहा, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव संभवतः अक्टूबर में होने हैं. इसलिए जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा उसी वक्‍त हो सकती है. हो सकता है क‍ि यहां विधानसभा चुनाव भी संभवतः अक्टूबर में कराए जाएं.

आठवले ने लोगों से अपील की कि चुनाव होने पर वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आएं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को संसदीय चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बधाई देता हूं. जम्मू-कश्मीर अच्छी प्रगति कर रहा है और विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होना चाहिए. रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी इस प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान 10-15 प्रत्‍याशी उतारेगी.

उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, अगर वे विधानसभा चुनावों के लिए तैयार नहीं होते तो मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री और अन्य सभी मंत्री यह घोषणा करते कि चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव कराने के लिए केंद्र की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, अगर वे तैयार नहीं होते तो ऐसा नहीं कहते और इसीलिए निर्वाचन आयोग की टीम आ रही है. बता दें क‍ि मुख्य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार के नेतृत्व में इलेक्‍शन कमीशन की एक टीम चुनाव तैयार‍ियों की जायजा लेने के ल‍िए पहुंची है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.

Tags: Jammu and kashmir, Jammu kashmir election 2024

FIRST PUBLISHED :

August 8, 2024, 22:33 IST

Read Full Article at Source