Last Updated:September 06, 2025, 08:49 IST
CBI ने आरोप लगाया कि वीके शशिकला ने नोटबंदी के दौरान 450 करोड़ रुपये नकद देकर कांचीपुरम की पद्मादेवी शुगर्स लिमिटेड खरीदी थी, जिससे उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं.

Sasikala News: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. CBI ने एक एफआईआर में आरोप लगाया है कि नोटबंदी के दौरान शशिकला ने 450 करोड़ रुपये नकद देकर कांचीपुरम स्थित एक शुगर मिल खरीदी थी. यह सौदा नोटबंदी के दौरान उस समय हुआ जब पूरे देश में कैश की भारी किल्लत थी.
यह मामला पद्मादेवी शुगर्स लिमिटेड से जुड़ा है. कंपनी के निदेशकों पर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) को करीब 120 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले की जांच सीबीआई की बैंकिंग, सिक्योरिटीज और फ्रॉड शाखा (बेंगलुरु) कर रही है. जुलाई में दर्ज हुई इस एफआईआर के बाद अगस्त में चेन्नई, त्रिची और तेनकासी में सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की थी.
साल 2020 के आदेश का जिक्र
एफआईआर में इनकम टैक्स विभाग के 2020 के एक आदेश का भी जिक्र है. आदेश में कहा गया था कि नवंबर 2017 में बेनामी एक्ट के तहत शशिकला और उनके सहयोगियों की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे. इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि 2016 की नोटबंदी के दौरान पटेल ग्रुप की एक मिल को खरीदने के लिए 450 करोड़ रुपये नकद में दिए गए थे. गौरतलब है कि जयललिता की मृत्यु के बाद एआईएडीएमके में ससिकला को बड़ा नेता माना जाने लगा था. हालांकि, भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाने के बाद उनकी राजनीतिक भूमिका सीमित हो गई. अब इस ताजा खुलासे से उनकी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं.
जांच के घेरे में सौदा
सीबीआई के मुताबिक, पद्मादेवी शुगर्स लिमिटेड के निदेशकों पर बैंक से धोखाधड़ी करने का आरोप है और यह सौदा भी उसी संदर्भ में जांच के घेरे में है. एजेंसी का कहना है कि वह इस मामले में मिले दस्तावेजों और गवाहियों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब राजनीतिक हलकों में पहले से ही तमिलनाडु की राजनीति में ससिकला की संभावित वापसी की चर्चाएं चल रही थीं. अब देखना होगा कि इस नए विवाद का उनकी सियासी संभावनाओं पर क्या असर पड़ता है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
September 06, 2025, 08:45 IST