Last Updated:January 17, 2026, 15:44 IST
PM Modi Rally Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने चुनावी अभियान पश्चिम बंगाल के मालदा से शुरू किया. इससे पहले उन्होंने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मालदा में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने भाजपा को चुनावी रैली देते हुए कहा कि बंगाल में अबकी बार बीजेपी सरकार.
पीएम मोदी ने मालदा में रैली के दौरान टीएमसी पर हमला बोला साथ ही उन्होंने जेन-जी का भी जिक्र किया. (फोटो-@BJP4India)PM Modi’s West Bengal Rally Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल में चुनावी अभियान का शुरुआत किया. उन्होंने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) को जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, फिर एक जनसभा को संबोधित किया. अपने रैली में वे ममता सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों की दुश्मन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को हटाना है और बंगाल में भाजपा सरकार बनाना है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान शुक्रवार को आए बीएमसी चुनाव के नतीजों और बंगाल का आसपास के राज्यों में भाजपा सरकार के सुशासन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जेन-जी के बतौलत ही मुंबई में ठाकरे का किला फतह हो पाया है क्योंकि अब युवा पीढ़ी को भी भाजपा का विकास मॉडल पसंद आने लगा है.
अपने दो दिन के दौरे पर उन्होंने 4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के कई रेल, रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इसी इवेंट के दौरान, प्रधानमंत्री ने वर्चुअली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये सर्विस न्यू जलपाईगुड़ी को नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली से और अलीपुरद्वार को SMVT बेंगलुरु और मुंबई (पनवेल) से जोड़ेंगी.
पीएम मोदी आज ही गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की वापसी सर्विस को भी वर्चुअली लॉन्च करेंगे. वंदे भारत स्लीपर की शुरुआत भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा कदम है, जिससे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत को जोड़ने वाले रूट पर रात भर प्रीमियम यात्रा की सुविधा मिलेगी. 16 कोच वाली इस ट्रेन को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन चलाएगा. इसमें 11 AC 3-टियर कोच, चार AC 2-टियर कोच और एक AC फर्स्ट क्लास कोच होगा.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Maldah,West Bengal
First Published :
January 17, 2026, 15:44 IST

1 hour ago
