जेल से बाहर आते ही कार पर चढ़ा गैंगस्‍टर, शहर में निकाली रैली, फिर हुआ ऐसा...

1 month ago

मुंबई. महाराष्ट्र में एक गैंगस्टर को हाल ही में जेल से रिहा किया गया था, लेकिन उसकी एक छोटी-सी हरकत ने उसे वापस सलाखों के पीछे धकेल दिया. दरअसल, जेल से छूटते ही उसने एक जश्न रैली का आयोजन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जैसे ही मामला सामने आया, उसे वापस जेल भेज दिया गया.

नासिक के गैंगस्टर हर्षद पाटनकर को महाराष्ट्र झुग्गी-झोपड़ियों, बूटलेगर्स, ड्रग अपराधियों और खूंखार व्यक्तियों की खतरनाक गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (एमपीडीए) के तहत जेल में डाल दिया गया था. वह 23 जुलाई को जेल से बाहर आया, जिसके बाद उसके समर्थकों ने उसकी रिहाई का जश्न मनाने के लिए एक कार रैली निकाली.

रैली में लगभग 15 दोपहिया वाहनों ने भी हिस्सा लिया. यह रैली कथित तौर पर बेथेल नगर से अंबेडकर चौक तक आयोजित की गई थी. वायरल वीडियो में पाटनकर को कार के सनरूफ से बाहर निकलते हुए और अपने समर्थकों को हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. फिर क्या था.. उसके समर्थकों ने रैली की रील्स बनाई और उसे सोशल मीडिया पर “वापसी” कैप्शन के साथ साझा कर दिया.

हालांकि, रील्स के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को कार्रवाई करने के मजबूर होना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बिना परमिशन के रैली निकालने और अराजकता पैदा करने के लिए पाटनकर को उनके छह सहयोगियों के साथ फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाटनकर के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी और हिंसा सहित कई पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं.

Tags: Mumbai police, Nashik Police, Social media

FIRST PUBLISHED :

July 26, 2024, 17:42 IST

Read Full Article at Source