Last Updated:January 08, 2026, 22:34 IST
Rohtas Job Camp 2026: रोहतास जिले में 10 जनवरी को जॉब कैंप का आयोजन होना है. कंपनी द्वारा इन पदों पर कुल 100 रिक्तियां है. चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार तक सैलरी मिलेगी. इस कैंप में परुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं.

रोहतासः जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वाधान में 10 जनवरी 2026 को एक विशेष जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जो अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर परिसर में ही आयोजित होगा. इस जॉब कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी Inodaya Perceptors Pvt. Ltd. द्वारा विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. कंपनी द्वारा Trainee, Operator, Helper और QC जैसे पदों के लिए कुल 100 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं. चयनित अभ्यर्थियों को कर्नाटक राज्य के होसुर, कोलार और बैंगलोर स्थित यूनिट्स में कार्य करने का अवसर मिलेगा. जिससे स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अनुभव भी प्राप्त होगा.
30 हजार तक मिलेगी सैलरी
कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को 19,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई, कैंटीन सुविधा, ट्रांसपोर्ट और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. ये सुविधाएं कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं, ताकि वे बिना किसी चिंता के कार्य कर सकें.
10 वीं पास अभ्यर्थियों को भी मौका
इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है. शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा अथवा इससे अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों को समान अवसर दिया जाएगा. वहीं जिन अभ्यर्थियों के पास पूर्व कार्य अनुभव है उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी.
ये दस्तावेज लाना अनिवार्य
जॉब कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, पता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक जैसे आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा. नियोजनालय द्वारा आयोजित यह जॉब कैम्प युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. जिससे कई परिवारों को आर्थिक संबल मिलने की उम्मीद है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
First Published :
January 08, 2026, 22:34 IST

19 hours ago
