बांग्लादेश के सिलहट जिले में एक बार फिर कट्टरपंथी हिंसा सामने आई है. यहां एक हिंदू शिक्षक वीरेंद्र कुमार डे, जिन्हें स्थानीय लोग झुनूं सर के नाम से जानते हैं, के घर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. इस हमले में उनका पुराना घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब वीरेंद्र कुमार डे को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले भी उनके घर पर हमला हुआ था और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. लगातार हो रहे हमलों के बावजूद उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके, जिसका नतीजा एक बार फिर हिंसा के रूप में सामने आया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

