करनाल. हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी का कहर देखने को मिला. यहां पर करनाल के अस्पताल चौक के पास की यह घटना है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल, पुलिस के पास भी मामला पहुंचा है. हालांकि, अब तक थार चालक की पहचान नहीं हो पाई है.
दरअसल, हुआ यूं कि करनाल के अस्पताल चौक के पास एक थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद यह बाइक थार के अगले हिस्से में फंस गई. लेकिन तेज रफ्तार थार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और स्पीड बढ़ा दी. इस दौरान करीब एक किमी तक चालक थार को बाइक के साथ भगाता रहा. इस दौरान सड़क पर चिंगारियां भी उड़ने लगी. उधर, आसपास के कुछ युवकों ने चालक का पीछा किया, लेकिन थार चालक नेशनल हाईवे पर बाइक छोड़कर फरार हो गया.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और फिर इलाके के थाना इंचार्ज को मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल, ना थार चालक और ना ही बाइक सवारों का पचा चल पाया है कि दोनों कौन थे.
डायल 112 के पुलिस कर्मचारी विज ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी और वह मौके पर पहुंचे थे. हालांकि, अब सेक्टर 13 पुलिस चौकी को जानकारी दी गई है.प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि थार चालक ने अस्पताल चौक के पास बाइक को टक्कर मारी थी. इस दौरान एक आंटी भी बाल बाल बच गई, जबकि थार चालक ने बैरिकेड भी तोड़े हैं. सिख युवक ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी. करीब एक किमी तक बाइक को घसीटा गया है.
Tags: Bike accident, Karnal news, Mahindra Thar
FIRST PUBLISHED :
November 2, 2024, 07:00 IST