Last Updated:July 30, 2025, 15:25 IST
Manish Kumar IPS Transfer: टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी के पति आईपीएस मनीष कुमार का ट्रांसफर और प्रमोशन हो गया है. अब वह एएसपी से एसपी बन गए हैं.

हाइलाइट्स
आईपीएस मनीष कुमार प्रमोशन के बाद एसपी बनाए गए.मनीष कुमार को डूंगरपुर जिले में एसपी पद पर पोस्टिंग मिली.मनीष कुमार ने अपराध रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाने की योजना बनाई.नई दिल्ली (Manish Kumar IPS Transfer). राजस्थान में हाल ही में कई अफसरों के प्रमोशन किए गए थे. इस लिस्ट में आईपीएस मनीष कुमार का नाम भी शामिल है. मनीष कुमार लोकप्रिय आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi IAS) की छोटी बहन रिया डाबी के पति हैं. साल 2023 में आईएएस रिया डाबी से गुपचुप शादी रचाने के बाद वह चर्चा में आए थे. फिर साल 2024 में उन्होंने शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिन्हें खूब पसंद किया गया. मनीष कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2021 बैच के अधिकारी हैं.
23 जुलाई 2025 (बुधवार) को उन्होंने डूंगरपुर जिले के 75वें एसपी का पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले मनीष कुमार उदयपुर जिले के मावली में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत थे. तब उनका प्रोबेशन पीरियड चल रहा था. उसे पूरा करने के बाद ही उन्हें प्रमोट और ट्रांसफर किया गया है. आईपीएस मनीष कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने प्रमोशन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि भले ही अब रैंक और रोल में बदलाव आ गया है लेकिन मिशन अब भी वही है.
क्या है आईपीएस मनीष कुमार का मिशन?
डूंगरपुर के नए एसपी मनीष कुमार ने कहा कि वह जिले की जनता का भरोसा जीतकर सबकी बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं. वहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह डूंगरपुर में अपराधों की स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं. उनके रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ऑफिस पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने डूंगरपुर जिले के नए पुलिस कप्तान मनीष कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एएसपी अशोक मीणा ओर एएसपी रतन चावला सहित सर्कल ऑफिसर ओर पुलिस अफसरों ने उनका स्वागत किया.
डॉक्टर बनकर करेंगे अपराधियों का इलाज
आईपीएस मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि जिले में अपराधों को रोकने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा. जिले में होने वाले अपराधों की समीक्षा करने के बाद उनकी रोकथाम के लिए प्रभावी प्लान बनाया जाएगा. एसपी मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने भले ही इंजीनियरिंग कर रखी है, लेकिन अपराधियों के मामले में वे डॉक्टर बनकर उनका पक्का इलाज करेंगे. साइबर क्राइम, पत्थरबाजी और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा.
ट्रेनिंग के दौरान हुई थी रिया डाबी से मुलाकात
आईपीएस मनीष कुमार 2021 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 581वीं रैंक हासिल की थी. वहीं, उनकी पत्नी आईएएस रिया डाबी की इसी परीक्षा में 15वीं रैंक थी (Ria Dabi IAS). रिया और मनीष की दोस्ती ट्रेनिंग सेंटर में परवान चढ़ी थी. रिया डाबी आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन हैं. टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप किया था. उसके बाद वह कभी अपनी शादी तो कभी वर्क प्रोफाइल को लेकर सुर्खियों में रहीं. सोशल मीडिया पर 20 लाख यूजर्स आईएएस टीना डाबी को फॉलो करते हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें