टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र, नवाबों की नगरी और टाइगर्स का अनूठा संगम

1 week ago
टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के हरीश मीणा के बीच मुकाबला है.टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के हरीश मीणा के बीच मुकाबला है.

दौलत पारीक.

टोंक. टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र का अपने आप में बेहद अनूठा इतिहास है. सभी वर्गों के उम्मीदवार यहां से सांसद बन चुके हैं. पूर्व में सवाई माधोपुर जिला अकेला ही संसदीय क्षेत्र था. लेकिन वर्ष 2008 में परिसीमन होने के बाद टोंक जिले को भी इसमें शामिल कर दिया गया. बाद में इस सीट को टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र के नाम से इसे जाना गया. पूर्व में यह सीट जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित थी. लेकिन अब यह सीट सामान्य वर्ग के लिए है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा, कांग्रेस और स्वतंत्र पार्टी से सभी वर्गों के उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके हैं. आज यहां पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली करने आ रहे हैं। पीएम मोदी की यह रैली टोंक जिले के उनियारा में होगी.

टोंक को पूर्व में नवाबों की नगरी के नाम से जाना जाता था. दूसरी ओर सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क के चलते पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. वर्तमान में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया सांसद हैं. इस लोकसभा क्षेत्र से रहने वाले सांसद केंद्रीय मंत्री के पद पर भी काबिज रहे हैं. इनमें 2004 से 2014 तक सांसद रहे कांग्रेस के नमो नारायण मीणा केंद्र में लगातार मंत्री रहे. उससे पूर्व 1999 में भाजपा की जसकौर मीना भी केंद्रीय मंत्री रही.

जौनापुरिया और मीणा में है मुकाबला
वर्तमान में भाजपा से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया 2014 से लगातार दो बार सांसद बन चुके हैं. तीसरी बार भी अब भाजपा ने जौनापुरिया पर विश्वास जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. वहीं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस के नमो नारायण मीणा के छोटे भाई हरीश मीणा वर्तमान में टोंक जिले के ही देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्हें इस बार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है.

क्षेत्र गुर्जर, मीणा तथा मुस्लिम बाहुल्य है
टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र गुर्जर, मीणा तथा मुस्लिम बाहुल्य है. परिसीमन के बाद भी भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों ने इन्हीं जातियों में से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस बार भी दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए भाजपा से गुर्जर समाज से आने वाले सुखबीर सिंह जौनापुरिया तथा कांग्रेस पार्टी ने मीणा समुदाय से आने वाले हरीश मीणा पर अपना दांव खेला है.

इस लोकसभा सीट में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं
टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से चार विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर जिले के और चार टोंक जिले के हैं. 8 विधानसभा सीटों में से वर्तमान में 4 पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस का कब्जा है. इनमें सवाई माधोपुर की सवाई माधोपुर और खंडार विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा और खंडार से जितेंद गोठवाल वर्तमान में विधायक हैं. वहीं बामनवास व गंगापुरसिटी सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. बामनवास से कांग्रेस की इंदिरा मीणा और गंगापुरसिटी से रामकेश मीना विधायक हैं. टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों में से टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस के सचिन पायलट और देवली उनियारा सीट से हरीशचन्द्र मीणा विधायक हैं. जबकि निवाई सीट से भाजपा के रामसहाय वर्मा और मालपुरा सीट से कन्हैयालाल चौधरी वर्तमान में विधायक हैं.

यह है जातिगत आंकड़ों का समीकरण
दोनों जिलों को मिलाकर कुल 21 लाख 20 हजार 633 मतदाता हैं. इनमें 11 लाख 10 हजार 432 पुरुष और 10 लाख 10 हजार 181 महिला मतदाता हैं. 14 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में मीणा मतदाताओं की संख्या लगभग चार लाख मानी जाती है. वहीं गुर्जर मतदाता लगभग 3.50 लाख बताए जाते हैं. एससी वर्ग के मतदाताओं की संख्या लगभग साढ़े चार लाख, मुस्लिम मतदाता लगभग सवा दो लाख और ब्राह्मण मतदाता लगभग डेढ़ लाख माने जाते हैं. इनके अलावा डेढ़ लाख वैश्य, 1 लाख माली, डेढ़ लाख राजपूत और करीब 1 लाख पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं.

विकास की बजाय जातिगत समीकरण हावी हैं यहां
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या बहुतायात में है. यह चुनाव पूरी तरह से जातिगत समीकरणों के आधार पर आधारित होता है. बीते दस बरसों से यहां पीएम मोदी के नाम से भाजपा को बंपर वोट अब तक मिलते आए हैं. यहां के समीकरण विकास की बजाय जातिगत समीकरणों पर टिके हैं.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 10:21 IST

Read Full Article at Source