ट्रंप के टैरिफ से भारत को कितना नुकसान, अमेरिका खिलाफ कौन फुंकेगा बिगुल?

20 hours ago

Last Updated:April 03, 2025, 10:55 IST

Donald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय सामान पर 26% टैरिफ लगाया, जिससे भारत को 7 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. सीटीआई ने अमेरिकी सामान के बहिष्कार की योजना बनाई है.

ट्रंप के टैरिफ से भारत को कितना नुकसान, अमेरिका खिलाफ कौन फुंकेगा बिगुल?

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से भारत को कितने अरब डॉलर का नुकसान

हाइलाइट्स

ट्रंप ने भारतीय सामान पर 26% टैरिफ लगाया.भारत को 7 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.सीटीआई अमेरिकी सामान के बहिष्कार की योजना बना रहा है.

Donald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वार की शुरुआत कर दी. ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में खलबली मच गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इससे भारत पर क्या असर होगा, इसके नफा-नुकसान का गणना हो रही है. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ से भारत को सालाना करीब 7 अरब डॉलर यानी 5,99,74,14,50,000 रुपए का नुकसान हो सकता है. इस पर दिल्ली और देश में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने भारी चिंता जताई है. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के सामानों पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से देसी कारोबारियों की टेंशन बढ़ गई है.

बृजेश गोयल ने बताया कि अमेरिका को भारत मेटल, पर्ल, स्टोन, लेदर, केमिकल, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, मसाले, मशीनरी पार्ट्स, फार्मास्युटिकल, मसाले और चावल आदि का निर्यात करता है. दिल्ली से भी काफी माल अमेरिका में जाता है. इससे एक्सपोर्ट प्रभावित होगा. पेमेंट सिस्टम अस्त व्यस्त होगा. अमेरिका और भारत के व्यापारी-निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ेंगी. काफी माल पुराने रेट में डिलिवर किया है, जो रास्ते में है. प्री-ऑर्डर को लेकर भी ट्रेडर्स दुविधा में हैं. बिजनेस में अनिश्चितता का माहौल है.

अमेरिका सामान भारत छोड़ो कैंपेन चलाएगा सीटीआई
सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने चेतावनी दी है कि जल्दी ही सीटीआई व्यापारी संगठनों से चर्चा करके अमेरिकी सामान के खिलाफ कैंपेन शुरू करेगा. चीनी सामान भारत छोड़ो की तर्ज पर अमेरिकी सामान का भी विरोध होगा. त्योंहारों के समय चीनी सामान बहिष्कार का प्रभावी असर देखने को मिल रहा है. अमेरिका से बड़ी मात्रा में पेय पदार्थ, वेफर्स, फूड चेन समेत कई तरह की सर्विस भारत में उपभोग की जाती है. सीटीआई इन सभी अमेरिकी कंपनियों के सामान का पुरजोर विरोध करेगा.

भारत से अधिक तो चीन-पाक पर टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर 27 प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि अमेरिकी वस्तुओं पर भारत उच्च आयात शुल्क वसूलता है, ऐसे में अब देश के व्यापार घाटे को कम करने और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था. इस कदम से अमेरिका को भारत के निर्यात पर असर पड़ने के आसार हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर स्थिति में है, जिन्हें हमसे अधिक शुल्क का सामना करना पड़ेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने वैश्विक स्तर पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च शुल्कों का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लगभग 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है. चीन पर 34 फीसदी तो पाकिस्तान 29 फीसदी टैरिफ लगा है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 03, 2025, 10:21 IST

homenation

ट्रंप के टैरिफ से भारत को कितना नुकसान, अमेरिका खिलाफ कौन फुंकेगा बिगुल?

Read Full Article at Source