ट्रूडो को एक और मौका, खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को भारत को सौंप दो...अरेस्ट पर भारत का पहला रिएक्शन
/
/
/
ट्रूडो को एक और मौका, खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को भारत को सौंप दो...अरेस्ट पर भारत का पहला रिएक्शन
नई दिल्ली. खालिस्तानी आतंकवादी अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद इस मसले पर भारत की तरफ से पहला ऑफिशियल रिएक्शन आया है. भारत ने उम्मीद जताई है कि कनाडा अर्श डल्ला को भारत को प्रत्यर्पित कर देगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अर्श डल्ला की गिरफ्तारी पर भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खालिस्तानी आतंकवदी का प्रत्यर्पण् होगा. उन्होंने बताया कि अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण अनुरोध को संबंधित एजेंसियां फॉलो कर रही हैं. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का एक और मौका मिला है. लेकिन, डल्ला की गिरफ्तारी से ट्रूडा पहले ही बेनकाब हो चुके हैं. ऐसे में यदि अब ट्रूडो सरकार यदि डल्ला के प्रत्यर्पण में किसी भी तरह का अड़ंगा लगाती है तो आतंकवाद के प्रति कनाडा की नीयत भी जगजाहिर हो जाएगी.
Tags: Justin Trudeau, Khalistani terrorist, News
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 19:05 IST