Last Updated:December 03, 2025, 13:00 IST
ट्रेन में सफर के दौरान कई बार किन्नर आ जाते हैं और पैसे न देने पर भद्दे भद्दे इशारे करते हैं, जिससे जिससे आपके साथ साथ आसपास बैठी महिलाएं और बच्चे भी असहज महसूस करते हैं. पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने इनसे बचने का आसान तरीका बताया है. जिससे इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.
भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक सफर कराने के लिए लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान कई बार किन्नर आ जाते हैं और पैसे न देने पर भद्दे भद्दे इशारे करते हैं, जिससे जिससे आपके साथ साथ आसपास बैठी महिलाएं और बच्चे भी असहज महसूस करते हैं. आप चाहकर भी कुछ कर नहीं पाते हैं. पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने इनसे बचने का आसान तरीका बताया है. जिससे इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रसार दिलीप कुमार ने बताया कि अगर ट्रेन में किन्नर आपको परेशान करते हैं, जबरन पैसे वसूलने के लिए गलत इशारे करते हैं, ऐसे में आपको झट से मोबाइल में ‘रेल मदद एप’ पर जाकर या फिर 139 पर शिकायत करनी होगी. इस तरह की शिकायतों पर रेलवे तुरंत कार्रवाई कर रहा है. जिससे सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो.
रेलवे द्वारा ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ होने वाली अभद्रता, तथा जबरन धन उगाही करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में 40 के करीब जो किन्नर की पहचान का दुरुपयोग कर यात्रियों से जबरन पैसे वसूल रहे थे.
जनवरी से नवंबर रेल सुरक्षा बल ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जो ट्रेनों में गलत तरीके से सफर कर यात्रियों को परेशान कर रहे थे. कुछ जागरूक यात्रियों ने इसी दौरान ‘रेल मदद’ पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कीं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की गयी.
रेलवे सभी पोस्ट और आउटपोस्ट प्रभारियों को सतर्कता बनाए रखने, ट्रेनों तथा प्लेटफार्मों पर नियमित जांच करने तथा आवश्यक हो, तुरंत प्रभावी एक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ यात्रियों से अपील है कि ऐसे मामले में तुरंत सूचना रेल सुरक्षा बल,हेल्पलाइन 139 या नजदीकी ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को दें.
रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता है. इसी के तहत लगतार ट्रेनों और स्टेशनों में जांच की जा रही है. इस तरह की आगे और सख्त की जाएगी. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 13:00 IST

25 minutes ago
