Last Updated:January 17, 2026, 16:42 IST
Rajasthan Driver Exam Result: राजस्थान में ड्राइवर भर्ती-2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है. यह भर्ती कुल 2759 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड द्वारा अब श्रेणीवार कट-ऑफ भी जारी कर दी गई है. चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन जल्द ही किया जाएगा, जिसके लिए बोर्ड अलग से सूचना जारी करेगा. यह परिणाम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
Rajasthan driver exam resultजयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरियों और भर्ती के तैयार में लगे युवाओं के लिए साल के शुरूआत से राजस्थान कर्मचारी चयन लगातार बंपर भर्तियां निकाल रहा हैं और पिछली भर्ती परिक्षाओं के परिणाम भी लगातार जारी कर रहा हैं हालही में कर्मचारी चयन बोर्ड ने फोर्थ ग्रेड कर्मचारी भर्ती का रिजल्ट जारी और आज 2759 पदों पर हुई ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. ड्राइवर भर्ती की यह परिक्षा 23 नवंबर 2025 यानी दो महिने पहले 2700 पदों के लिए हुई थी इस परीक्षा में कुल 1 लाख 48 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परिक्षा के बाद इस भर्ती में कुछ पदों की बढ़ोत्तरी की गई थी और इस ड्राइवर भर्ती रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं.
इस भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना अपने नाम और रोल नंबर के माध्यम से परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. ड्राइवर भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ जारी गई हैं. जिनमें से मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सिलेक्ट किया गया है. एग्जाम में करीब 60 प्रतिशत कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
ये रही ड्राइवर भर्ती परिक्षा की कट-ऑफ
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी गई ड्राइवर भर्ती परिक्षा की कट-ऑफ अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से जारी की गई हैं जिसमें इस परिक्षा में जनरल की कटऑफ 144.15, SC कैटेगरी में 104.27, ST कैटेगरी में 107.12, जनरल EWS कैटेगरी में 124.81, वहीं OBC कैटेगरी में 136.18 और MBC कैटेगरी में 132.76 कट-ऑफ रही. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा अगले चरण में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाए जाएंगे. उनके डॉक्यूमेंट चेक करके सही होने पर उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर विभाग को फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी जाएगी. जिसके बाद अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी जाएगी.
ऐसे चेक करें ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर होमपेज पर “Candidates Corner” सेक्शन पर Results पर क्लिक करें. वहां ड्राइवर Recruitment Result 2025 क्लिक करें और रिजल्ट की मेरिट लिस्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को पीडीएफ में अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर चेक करना होगा. रिजल्ट देखने के साथ ही अभ्यर्थी भविष्य के लिए PDF डाउनलोड करने के साथ उसका प्रिंट निकाल सकते हैं.
About the Author
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion...और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 17, 2026, 16:42 IST

1 hour ago
