तो आजम के सामने झुक गए अखिलेश यादव, मुरादाबाद में एसटी हसन का टिकट कटा

1 month ago

मुरादाबाद के लोकसभा सीट के रूचि वीरा बनीं सपा की आधिकारिक उम्मीदवार.

मुरादाबाद के लोकसभा सीट के रूचि वीरा बनीं सपा की आधिकारिक उम्मीदवार.

हाइलाइट्स

मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रूचि वीरा को आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन का टिकट काट दिया है.

मुरादाबादः मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी में उम्मीदवार को लेकर चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म हो गया है. सपा ने आधिकारिक तौर पर रूचि वीरा को अपना उम्मदीवार बनाते हुए एसटी हसन का टिकट काट दिया है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह फैसला आजम खान के दबाव में लिया है. सीतापुर जेल में आजम खान ने अखिलेश यादव से हुई मुलाकात के दौरान रूचि वीरा को मुरादाबाद लोकसभा सीट से टिकट देने को कहा था.

दरअसल, एसटी हसन ने टिकट मिलते ही कल नामांकन दाखिल कर दिया था. वहीं रूचि वीरा को पार्टी ने पहले सिंबल दिया. लेकिन नामांकन दाखिल करने से मना कर दिया था. फिर भी रूचि वीरा ने जाकर नामांकन पत्र भर दिया. इसके बाद अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर रूचि वीरा को मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है.

मुरादाबाद से एसटी हसन का टिकट काट गया है. रूचि वीरा ही समाजवादी पार्टी की ऑफिसियल प्रत्याशी होंगी। आखिरकार आजम खान के दबाव में अखिलेश यादव आ ही गए. सीतापुर जेल में अखिलेश यादव के साथ मुलाक़ात के बाद आजम खान ने मुरादाबाद से एसटी हसन की जगह रूचि वीरा को प्रत्याशी बनाने को कहा था. आज नामांकन के आखिरी दिन रूचि वीरा को ही समाजवादी सिंबल दिया गया.

तो आजम के सामने झुक गए अखिलेश यादव, मुरादाबाद में एसटी हसन का टिकट कटा, रामपुर में भी सुलटा मामला

बता दें कि मुरादाबाद के अलावा मेरठ और रामपुर में भी पेंच फंसा हुआ है. रामपुर लोकसभा सीट पर एक तरफ समाजवादी पार्टी ने जामा मस्जिद के इमाम को उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ आजम खान के करीबी भी नामांकन करने पहुंच गए हैं. वहीं मेरठ में आज शाम तक प्रत्याशी बदलने की बात की जा रही है. मुरादाबाद, रामपुर में पहले चरण में चुनाव होने हैं, जिसके लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Samajwadi party

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 15:30 IST

Read Full Article at Source