तो फिर से मंत्री से विधायक बना दीजिये...मंत्री इरफान अंसारी ने क्यों कहा ऐसा?

1 month ago
विभाग के कामकाज में सरकार के दखल से परेशान मंत्री इरफान अंसारी.विभाग के कामकाज में सरकार के दखल से परेशान मंत्री इरफान अंसारी.

हाइलाइट्स

विभागीय कामगाज में हस्तक्षेप से आहत नजर आये मंत्री इरफान अंसारी. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा-अगर यकीन नहीं तो मंत्री से विधायक बना दें. झारखंड में हेमंत सरकार के द्वारा बीडीओ के तबादलों से जुड़ा है मामला.

रांची. हाल में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ै पैमाने पर सीओ और बीडीओ के ट्रांसफर का आदेश जारी किया. जिसको लेकर कांग्रेस की ओर से यह सवाल खड़ा गया कि इस फैसले में उससे सहमति नहीं ली गयी. उसके बाद डीजीपी की नियुक्ति पर भी यही सवाल कांग्रेस ने खड़ा दिया. न्यूज 18 से बातचीत में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने साफ कहा कि गठबंधन दलों की सरकार ऐसे नहीं चलतीं. सभी को साथ लेकर ही कोई फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि बाईपास करने से काम नहीं चलेगा.

दरअसल राज्यभर में बीडीओ के ट्रांसफर का आदेश मंत्री इरफान अंसारी के विभाग ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी किया गया था जिसको लेकर भी सवाल उठे थे. बाद में उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा. इस पर इरफान अंसारी काफी नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि अगर सरकार या गठबंधन ने उनपर भरोसा किया है तो उनके फैसलों पर भरोसा कर उसे लकीर मानना होगा. अगर उनके फैसले पर यकीन नहीं है तो उन्हें फिर से मंत्री पद से हटाकर विधायक बना दिया जाए.

इरफान  अंसारी ने कहा कि मैंने साफ साफ कह दिया है कि अगर मुझे जिम्मेदारी दी गयी है तो मुझे काम करने की स्वतंत्रता दी जाए. मुझे मेरे काम में हस्तक्षेप पसंद नहीं है. मुझे इससे गहरा आघात और सदमा लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं, मंत्री इरफान अंसारी कांग्रेस के ही एक विधायक पर खासे नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि उस विधायक की मंशा ठीक नहीं है. हर काम में अड़ंगा डाल रहे. उनका इशारा उनके विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में उस विधायक की ओर से किये गये हस्तक्षेप को लेकर था.

चुनावी माहौल में गठबंधन साथी गलबहियां दिखाते हैं. एक दूसरे के फैसले को सलाम करते हैं, लेकिन झारखंड में सबकुछ उल्टा होता नजर आ रहा है. हाल के दिनों में हेमंत सरकार के लिए फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाकर साफ कर दिया है गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. हाल के दिनों में हेमंत सरकार के लिए गये कई फैसलों पर गठबंधन के साथी कांग्रेस ने यह कहकर सवाल उठा दिया है कि उससे इस बारे में सहमति नहीं ली गयी. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या INDIA गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है. क्या चुनावी माहौल में सत्ताधारी दलों के बीच आपसी तालमेल बढ़िया है. यह सवाल कांग्रेस के एतराज ने पूछने पर मजबूर कर दिया है.

Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand Congress, Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

July 27, 2024, 16:07 IST

Read Full Article at Source