दरभंगा जा रही थी चायपत्ती की प्रचार होर्डिंग, नजारा देखकर हैरान रह गयी पुलिस

1 week ago

होम

/

न्यूज

/

बिहार

/

दरभंगा जा रही थी चायपत्ती की प्रचार होर्डिंग, पुलिस ने देखा अंदर का नजारा तो रह गयी हैरान!

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी का खेल शुरू हो गया है. तस्कर हर रोज शराब की तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहें हैं. लेकिन, पुलिस भी इन तस्करों कर कार्रवाई कर उनके मंसूबे को नाकाम कर रही है. गोपालगंज में पुलिस कस्टडी में खड़ी बोलेरो वाहनों में चायपत्ती की नामी कंपनी का टीन शेड वाला होर्डिंग लदा हुआ था. लेकिन, प्रचार होर्डिंग का स्क्रूप खुलते ही तस्करों का खेल उजागर हो गया और एक-दो नहीं, बल्कि 983 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बाहर आ गयी.

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बरौली थाने की पुलिस बनकट गांव के पास एनएच-27 पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान दो बोलेरो पिकअप पर लदे चायपत्ती कंपनी की होर्डिंग जा रही थी. बरौली थानाध्यक्ष जयहिन्द यादव की पुलिस टीम को शक हुआ और वाहनों को रोक कर होर्डिंग उतार कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान होर्डिंग के अंदर लाखों की शराब की बोतल मिली, जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों को रहने वाले 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि यूपी से शराब की बड़ी खेप दरभंगा जा रही थी. पुलिस आशंका जता रही है कि लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में शराब का इस्तेमाल होना था. गिरफ्तार किए गए तस्करों में उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिला के अमन कुमार, सुमित कुमार, दरभंगा के रोशन सनी, मोहम्मद आरिफ, ऋषि कुमार आदि शामिल है. पुलिस ने इन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच शुरू कर दी है.

शराब माफियाओं के विरुद्ध किये गये कार्रवाई से तस्करों के हड़कंप मचा है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि शराब तस्करों को किसी भी कीमत पर पनाह नहीं दी जाएगी. पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Gopalganj news

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 19:44 IST

Read Full Article at Source