दरिंदे को फांसी दो... कोलकाता कांड पर बोलीं महिला डॉक्टर्स, रख दी नई मांगें...

1 month ago

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद देशभर में डॉक्टरों का हड़ताल खत्म नहीं हो रहा है. फोर्डा के हड़ताल वापस लेने के फैसले के बाद भी दिल्ली एम्स, आरएमएल, सफदरजंग और एलएनजेपी सहित देश के दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर हैं. इससे अस्पतालों की OPD सुविधाएं बाधित हो रही हैं. इस बीच राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने कोलकाता घटना के बाद एक एडवायजरी जारी किया है. इस एडवायजरी में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जरूरी स्थानों पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगाने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, इसके बावजूद रेजिडेंट डॉक्टरों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. इन डॉक्टरों ने अब सरकार के सामने नई मांगें रख दी हैं.

न्यूज 18 हिंदी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर और गाजियाबाद सहित देश के कई शहरों के रेजिडेंट महिला डॉक्टरों और एमबीबीएस स्टूडेंट से बात कर उनकी प्रतिक्रिया ली है. इन महिला डॉक्टरों ने एनएमसी के गाइडलाइंस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि एनएमसी ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, मेडिकल डायरेक्टर, डीन और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा था. एनएमसी ने फैकल्टी, मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों समेत तमाम महिला स्टाफ के लिए कॉलेज और अस्पताल परिसर में सुरक्षित माहौल विकसित करने को कहा था.

Kolkata doctor murder , kolkata female doctor murder case , kolkata doctor rape murder case , rapist sanjay roy history , who is sanajy roy , rg kar madical hospital ,

देशभर की महिला डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एमबीबीएस स्टूडेंट कोलकाता घटना के बाद सहमे हुए हैं.

AIIMS छोड़ इस मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए तरसते थे बच्चे, 12000 में MBBS, अब बदल गए हालात और…

लेकिन, देशभर की महिला डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एमबीबीएस स्टूडेंट्स कोलकाता घटना के बाद सहमे हुए हैं और वे एनएमसी के इस निर्देश से खुश नहीं हैं. केईएम हॉस्पिटल मुंबई में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अंजली चौधरी कहती हैं, ‘इस गाइडलाइंस का कौन पालन कराएगा? क्यों इसको फोलो नहीं किया जाता? आप बताइए कि एनएमसी ने किस अस्पताल और किस कॉलेज पर गाइडलाइंस के पालन न करने पर एक्शन लिया है? अगर आपने कोई एक्शन नहीं लिया है तो इस गाइडलाइंस का कोई मतलब नहीं रह जाता. देखिए, हेल्थ वर्कर्स के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट जबतक सरकार नहीं लाएगी, हमलोग उठने वाले नहीं हैं. इसकी मांग बहुत पहले से हो रही है. बीच में पार्लियामेंट में लाया भी गया था, जिसे पास नहीं किया गया. हम चाहते हैं कि यह बिल फिर सरकार लाए.’

मौलाना आजाद मेडिकल क़ॉलेज दिल्ली की जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ अंशिता मिश्रा कहती हैं, ‘मैं इस घटना की सबसे पहले कड़ी निंदा करती हूं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से अभी भी हमलोग हड़ताल पर बैठे हैं. हमलोग तबतक नहीं उठेंगे जबतक मृत डॉक्टर को इंसाफ नहीं मिलता है. हत्यारे को फांसी मिलनी चाहिए. फोर्डा ने अपना स्ट्राइक कॉल ऑफ किया है. मुझे कहा जा रहा है कि उनको हेल्थ मिनिस्टर ने आश्वासन दिया है कि हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट आ जाएगा. लेकिन, मुझे लिखित में मंत्रालय की तरफ से जबतक नहीं आएगा, स्ट्राइक ऐसे ही चलता रहेगा. पहली बार एनएमसी ने एक्ट किया है, लेकिन यह फाइनल सोल्यूशन नहीं है. फाइनल सोल्यूशन है सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट आना चाहिए.’

Kolkata doctor murder , kolkata female doctor murder case , kolkata doctor rape murder case , rapist sanjay roy history , who is sanajy roy , rg kar madical hospital ,

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर सहित देश के कई शहरों के रेजिडेंट महिला डॉक्टरों और एमबीबीएस स्टूडेंट्स की प्रतिक्रिया.

महिला डॉक्टरों की ये हैं ये सारी मांगें
कानपुर की रहने वाली डॉ प्रतिमा वर्मा भी कोलकाता की घटना से काफी दुखी हैं. डॉ वर्मा कहती हैं कि हेल्थ वर्कर्स खासकर महिला हेल्थ वर्कर्स चाहें वह डॉक्टर हों या नर्स या अन्य कर्मचारी सभी की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. बार-बार हो रहे घटनाओं पर सरकार को सोचना चाहिए. क्यों नहीं सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट सरकार ला रही है? महिलाओं को आत्मरक्षा, एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट, बीएनएस में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई और अगर रेप जैसी घटना होती है तो आरोपी को फांसी जरूर देनी चाहिए.’

गाजियाबाद में निजी प्रैक्टिस करने वाली डॉ खुशबू कहती हैं, ‘एनएमसी की गाइडलाइंस ठीक है, लेकिन डॉक्टरों पर हो रहे हमले पर प्रशासन का रवैया भी सही नहीं रहता है. अगर अस्पताल में कोई हंगामा करता है तो फोन करने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है. अगर पहुंच भी जाती है तो मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करती है. इसलिए हेल्थ वर्करों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट आना अब  अनिवार्य हो गया है.’

Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News

FIRST PUBLISHED :

August 14, 2024, 16:58 IST

Read Full Article at Source