दिल्‍ली में चढ़ रहा पारा, रात तक बरसेंगे बादल, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

1 month ago

दिल्‍ली में बारिश होने की संभावना है.

दिल्‍ली में बारिश होने की संभावना है.

Delhi Weather News: सर्दी का मौसम खत्‍म होते ही अब पारा चढ़ने लगा है. मौसम विभाग की ओर से जारी लेटेस्‍ट अपडेट में दिल्‍ ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 27, 2024, 14:53 ISTEditor picture

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्‍ली में गर्मी की आहट शुरू हो चुकी है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली का न्‍यूनतम 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. IMD ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने दिन के समय राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

दूसरी तरफ, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Weather Update: कई राज्‍यों में बारिश और आंधी के आसार, बादलों के आगोश में रहेगी दिल्‍ली, IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

सुबह में छाए बादल
राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम बदला बदला सा नजर आ रहा है. हल्‍की बूंदाबांदी के बाद दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम भी बदल गया है. दिल्‍ली के आसमान पर बादल मंडराने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिल्‍ली बादलों के आगोश में रहेगा. आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि में भी इसका असर देखा जा सकता है. हालांकि, बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. बुधवार सुबह बादल छाए रहे.

 दिल्‍ली में चढ़ रहा पारा, रात तक बरस सकते हैं बादल, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

IMD का ताजा अपडेट
IMD ने मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, पूर्वोत्‍तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल का क्षेत्र और सिक्किम में 26 मार्च को तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में मौसम लगातार पलटी खा रहा है. कभी तेज धूप हो रही है तो कभी तेज हवा के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो रही है. सर्दियों का मौसम खत्‍म होने के साथ ही इस तरह की मौसमी गतिविधियां बढ़ गई हैं. आने वाले दिनों में भी मौसम की हालत कमोबेश ऐसा ही रहने की संभावना है. उधर, विदर्भ और छत्‍तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. ओडिशा के उत्‍तरी हिस्‍सों के साथ ही पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई है.

(इनपुट: भाषा)

.

Tags: Delhi weather, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 14:49 IST

Read Full Article at Source