दिल्ली-NCR में सुबह से ही झमाझम, आफत की बारिश में डूबी मायानगरी

1 month ago

Weather Rain Update: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में रह-रह कर बारिश हो रही है. आज यानी 26 जुलाई को सुबह की शुरुआत ही बारिश से हुई है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बारिश से हालात खराब है. मुंबई में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. यहां मौसम विभाग (IMD) ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.अंधेरी सब वे को बंद कर दिया है.

इस बीच मौसम विभाग ने कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गोवा में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 28 जुलाई तक “भारी बारिश” हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई को तथा उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को बारिश हो सकती है.

पढ़ें- दुश्‍मन की हर चाल की काट, 23000 फीट की ऊंचाई पर मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, पलक झपकते ही साफ कर दिया जाएगा पूरा कुनबा

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां हल्की बूंदाबांदी ने उमस बढ़ा रखी है. इस कारण लोग चिपचिपी गर्मी के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का बारिश का पूर्वानुमान कमजोर साबित हो रहा है. गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन उसके मुताबिक बारिश नहीं हुई.

महाराष्ट्र में बारिश से हाल बुरा
महाराष्ट्र के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. मुंबई, पुणे और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. IMD ने आने वाले घंटों में राज्य भर में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मुंबई, पुणे और रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां आने वाले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इस बीच, मूसलाधार बारिश के कारण फ्लाइट और लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं. भारी बारिश के कारण रायगढ़ और ठाणे जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पालघर जिले के वाडा और विक्रमगढ़ तालुका के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है. एयर इंडिया ने मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानों में संभावित देरी के बारे में एक नोटिस जारी किया, जबकि भारी बारिश और हवा की गति के कारण दृश्यता कम होने के कारण लोकल ट्रेनें सामान्य से कम गति से चल रही थीं.

अन्य राज्यों के मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है.

सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

Tags: Mausam News, Weather forecast, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

July 26, 2024, 06:40 IST

Read Full Article at Source