दिल्ली एम्स से बिना इलाज कराए अब नहीं लौटेंगे यूपी-बिहार के मरीज! जानें बजट...

1 month ago

नई दिल्ली. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचने वाले गरीब मरीजों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है. केंद्र सरकार ने दिल्ली एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग सहित दिल्ली के इन सरकारी अस्पतालों के लिए हजारों करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ये पैसे दिल्ली के इन सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा और इलाज पर खर्च किया जाएगा. ऐसे में आने वाले वर्षों में यूपी-बिहार से दिल्ली एम्स, सफदरजंग और आरएमल जैसे अस्पतालों में मरीज इलाज कराने आएंगे तो उन्हें बिना इलाज कराए लौटना नहीं पड़ेगा.

केंद्र की मोदी सरकार कल पेश हुए केंद्रीय बजट में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के लिए करोड़ों रुपये आवंटित कर दिए हैं. केंद्र सरकार दिल्लीवालों और यहां आने वाले यूपी-बिहार के लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय अस्पतालों का बजट बढ़ाया है. कहा जा रहा है कि इससे दिल्ली की दो करोड़ से ज्यादा आबादी को फायदा मिलेगा ही यूपी, बिहार, एमपी, हरियाणा, राजस्थान और झारखंड से आने वाले लाखों मरीजों को भी फायदा पहुंचेगा.

Union Budget 2024: दिल्ली-NCR के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर कितना खर्च करेगी मोदी सरकार, जानें मेट्रो, नमो भारत ट्रेन किन-किन शहरों से गुजरेगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एम्स दिल्ली, आराम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग सुचेता कृपलानी अस्पताल और कलावती सरन चाइल्ड अस्पताल को पिछले साल के मुकाबले इस बजट में ज्यादा पैसा दिया है. ये पैसे इलाज कराने वालों मरीजों पर खर्च किए जाएंगे. इस बजट में दिल्ली एम्स को 4 हजार 523 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले यह 245 करोड़ रुपये ज्यादा है.

दिल्ली के इन अस्पतालों पर खर्च होंगे इतने करोड़
आरएमएल के लिए भी बजट में इजाफा हुआ है. आरएमएल को इस साल 160 करोड़ रुपये दिया गया है. जबकि, पिछले साल 1304.10 करोड़ ही दिया गया था. इसी तरह लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और सुचेता कृपलानी अस्पताल के बजट को भी 625 करोड़ से बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दिया गया है. कलावती सरन चाइल्ड हॉस्पिटल के बजट में भी इजाफा कर दिया गया है. इस अस्पताल को पिछले साल 167.14 करोड़ दिया गया था, जिसे इस साल बढ़ाकर 180 करोड़ रुपये कर दिया गया है।.

बता दें कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल सफदरजंग को इस बार पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम पैसा मिलेगा. पिछले साल सफदरजंग को 1933.07 करोड़ दिया गया था, लकिन इस बजट में अस्पताल को 1874 करोड़ रुपये दिया गया है. वहीं, दिल्ली सरकार के अधीन 50 से अधिक सरकारी अस्पतालों के बजट में भी इजाफा हो सकता है.

Tags: Aiims delhi, Budget session

FIRST PUBLISHED :

July 24, 2024, 11:08 IST

Read Full Article at Source