Last Updated:December 10, 2025, 13:54 IST
Delhi Dehradun highway: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 18,623 गाड़ियों में 42 फीसदी मोटरसाइकिलें और 45 फीसदी कारें हैं. बागपत फेज़ से ट्रैफिक कम हुआ, दिसंबर 2024 तक पूरा उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का जल्द की विधिवत उद्घाटन होने वाला है.दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रैफिक पैटर्न का नया डेटा बताता है कि यह हाईवे अब दिल्ली की भीड़भाड़ से निकलने का सबसे बड़ा विकल्प बनता जा रहा है. ट्रैफिक एनालिसिस चार्ट के अनुसार कुल 18,623 गाड़ियों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मोटरसाइकिलों की रही, जो 42 फीसदी से अधिक है. करीब 45 फीसदी वाहन कारें हैं. यानी हल्के वाहनों का दबदबा हाईवे पर साफ दिखाई दे रहा है.
बसें और एलसीवी भी अच्छी संख्या में मौजूद हैं, जबकि भारी ट्रक और ट्रैक्टर बेहद कम दिखाई देते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का ट्रैफिक पैटर्न स्पीड, सुरक्षा और हाईवे मैनेजमेंट की रणनीति तय करने के लिए बेहद अहम होता है, क्योंकि हल्के वाहनों की भीड़ पीक आवर में स्पीड कम करती है और चोक पॉइंट पैदा होने की संभावनाएं बढ़ाती है.
बागपत फेज़ ने बदली तस्वीर,18,000 से ज्यादा गाड़ियां रोज शिफ्ट
हाईवे पर बड़ा बदलाव बागपत तक के पहले फेज़ के ट्रायल रन से दिखा. इसके खुलते ही हर दिन 18,000 से ज्यादा वाहन दिल्ली से निकलकर इस हाईवे पर शिफ्ट हो गए. इससे पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ट्रैफिक दबाव में कमी आई है और प्रदूषण स्तर में भी हल्की राहत महसूस की जा रही है. सबसे ज्यादा फायदा मोटरसाइकिल चालकों और कार कम्यूटरों को हुआ है, जो बड़ी संख्या में अब इस नए रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं. खजूरी, सोनिया विहार, DLF अंकुर विहार, गाजियाबाद, बागपत और सहारनपुर के लाखों लोगों को रोजमर्रा के ट्रैफिक में बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है.
स्पीड लिमिट और हाईवे की रफ्तार की नई हकीकत
हाईवे को उत्तर प्रदेश सीमा के भीतर 100 किमी/घंटा की स्पीड से गाड़ियां चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर स्पीड लिमिट 65 से 85 किमी/घंटा बताई गई है, लेकिन यह फाइनल नहीं है और जल्द स्थायी साइनबोर्ड लगाए जाएंगे.
प्रोजेक्ट का सफर: अक्षरधाम से खेकड़ा तक
NH-9 अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा तक हाईवे की नींव जनवरी 2019 में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रखी गई. 2021: लोनी बॉर्डर से खेकड़ा EPE तक निर्माण कार्य शुरू 2022: लोनी बॉर्डर से अक्षरधाम तक कंस्ट्रक्शन शुरूटारगेट: दिसंबर 2024
तय समय पर निर्माण पूरा हुआ और दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण उद्घाटन की तारीख 17 दिसंबर 2024 तय की गई. देहरादून तक जल्द सफर कर सकेंगे लोग. पीएम मोदी पूरी परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
बागपत से आगे देहरादून की तरफ जाने वाला हिस्सा तेजी से पूरा किया जा रहा है. अनुमान है कि अगला फेज तैयार होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे दिल्ली-देहरादून हाईवे का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दिल्ली से देहरादून का सफर जो अभी 6 घंटे तक लगता है अब सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा.
First Published :
December 10, 2025, 13:54 IST

1 hour ago
