दिल्ली में झुलसाएगी भीषण गर्मी, मगर बिहार समेत कई जगह बारिश, जानें UP का हाल

17 hours ago

Last Updated:April 04, 2025, 06:18 IST

Weather Report: गर्मी से बुरा हाल होने वाला है. अप्रैल आते ही मौसम ने अपना प्रचंड रूप लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर और सटे राज्यों का बुरा हाल है. वहीं, देश के कई राज्यों में अभी बारिश होने की संभावना है....और पढ़ें

दिल्ली में झुलसाएगी भीषण गर्मी, मगर बिहार समेत कई जगह बारिश, जानें UP का हाल

आज मौसम कैसा रहेगा?

हाइलाइट्स

दिल्ली-एनसीआर में तापमान 37-38°C दर्ज हुआ है.बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में बारिश की संभावना है.कच्छ और सौराष्ट्र में हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Report: मध्य प्रदेश और सटे हुए बॉर्डर के इलाके मराठवाड़ा में अप्पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की संभवाना जताई गई है. दोनों मौसमी गतिविधियों को कर्नाटक तक हवाओं का एक ट्रफ जोड़ रहा है और इनके रास्ते में पड़ने वाले राज्यों बारिश की संभावाना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इनके रास्तों में पड़ने वाले राज्यों में बारिश की संभावाना है. मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन केरल के ऊपर भी बन रहा है, जिसकी वजह से इसके आसपास के राज्यों में बारिश की संभावाना है.

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि दिल्ली-एनसीआर अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, मगर इसका असर 41-42 डिग्री सेल्सियस जैसा है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली हरियाणा में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर आदि में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि कच्छ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ रहा है. स्काईमेट वेदर के अनुसार सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36.4°C दर्ज किया, जो सामान्य से लगभग 2°C अधिक था. आने वाले विकेंड पर तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है. हालांकि, इस सीजन में पहली बार 40°C या उससे अधिक का तापमान अगले सप्ताह की शुरुआत में दर्ज किया जा सकता है. 07 से 10 अप्रैल के बीच तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पारा को छू सकता है. तो वहीं, 09 और 10 अप्रैल को बहुत हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

गर्मी कहां-कहां
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई मौसमी गतिविधि ना होने की वजह से और आसमान साफ होने की वजह से दिन में चिलचिलाती धूप से हाँ और भी बुरा होने की संभावना है. आपको बताते चलें कि 8 अप्रैल तक कच्छ और सौराष्ट्र में, 6 से 9 तक राजस्थान में, 7 से 9 तारीख तक पंजाब और हरियाणा में हीट वेव का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम के राज्यों में जैसे कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में अगले 6 दिनों तक 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पारा चढ़ने की उम्मीद है.

किन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि तीन जगह पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश के कई हिस्सों में खास करके दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पैटर्न को देखें तो आज मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ गरज तरफ के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर पूर्वी राज्यों असम जैसे कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोर और त्रिपुरा आदि में भी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना अंडमान निकोबार और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई गई है

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 04, 2025, 06:17 IST

homenation

दिल्ली में झुलसाएगी भीषण गर्मी, मगर बिहार समेत कई जगह बारिश, जानें UP का हाल

Read Full Article at Source