दिल्ली मेट्रो का ये हिस्सा है सबसे मजबूत, अब इसे मिलेगा अवॉर्ड, मेट्रो लाइन...

4 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 13:15 IST

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के ह‍िस्‍से मौजपुर–मजलिस पार्क कॉरिडोर को ICI अवॉर्ड 2025 के लिए चुना गया है. यह अवार्ड इस ह‍िस्‍से को सबसे मजबूत केटेगरी के कंस्‍ट्रक्‍शन के लिए म‍िला है. बता दें क‍ि मौजपुर मजलि‍स पार्क कॉर‍िडोर बनने के बाद द‍िल्‍ली मेट्रो भारत की पहली सर्कुलर मेट्रो लाइन बनेगी और राजधानी की कनेक्टिविटी बढ़ाएगी.

दिल्ली मेट्रो का ये हिस्सा है सबसे मजबूत, अब इसे मिलेगा अवॉर्ड, मेट्रो लाइन...मौजपुर मज‍ल‍िस पार्क मेट्रो कॉ‍र‍िडोर को सबसे मजबूत चुना गया है.

वैसे तो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मेट्रो निर्माण में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों से बहुत आगे है. मेट्रो क्वालिटी के साथ ही मेट्रो लाइन का जाल पूरी राजधानी में बिछाने में भी इसका कोई जवाब नहीं है, लेकिन इससे भी ज्यादा अच्छी खबर ये है कि इसके एक हिस्से को देश का सबसे मजबूत हिस्सा चुना गया है. इस हिस्से को दिसंबर में हैदराबाद में होने वाले एसीकॉन सम्मेलन में दिया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि दिल्ली मेट्रो के मौजपुर–मजलिस पार्क कॉरिडोर को इंडियन कॉन्क्रीट इंस्टीट्यूट (ICI) चेन्नई की ओर से आईसीआई अवॉर्ड 2025 के लिए चुना गया है. इस कॉरिडोर को देश की सर्वश्रेष्ठ प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना चुना गया है.यानि कि यह ऐसी कंक्रीट संरचना है जिसमें पहले से ही स्टील तारों या रॉड्स में तनाव डालकर मजबूती बढ़ा दी गई है. ऐसे में इसमें बाद भी भार या दवाब पड़ने पर भी यह हिलेगी नहीं और मजबूत बनी रहेगी.

डीएमआरसी ने बताया कि मौजपुर–मजलिस पार्क कॉरिडोर, दिल्ली मेट्रो के फेज-IV विस्तार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह मौजूदा पिंक लाइन का विस्तार भी है. इसके पूरा होने पर यह भारत की पहली सर्कुलर (रिंग) मेट्रो लाइन बन जाएगी. यानि पूरी दिल्ली का मेट्रो नेटवर्क एक अंगूठी की तरह गोल हो जाएगा जो पूरी दिल्ली में कनेक्टिविटी और यात्रा को और आसान बनाएगा.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 28, 2025, 13:15 IST

homebusiness

दिल्ली मेट्रो का ये हिस्सा है सबसे मजबूत, अब इसे मिलेगा अवॉर्ड, मेट्रो लाइन...

Read Full Article at Source