दिल्लीवालों बिना छाता मत निकलना, हो रही झमाझम बारिश, UP-बिहार में कैसा है मौसम

1 month ago

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से राहत दी. मौसम विभाग संस्थान (आईएमडी) ने गुरुवार को बारिश का पूर्वानुमान करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक सप्ताह तक बारिश वाला रह सकता है. इन इलाकों में बारिश, गरज के साथ बौछारें ज्यादातर देर रात या फिर सुबह तड़के में होंगी, जो अगले दिन सुबह तक जारी रहेंगी. गौरतलब हैं, सुबह और दोपहर के समय बारिश में कुछ समय के लिए ब्रेक रहने की संभावना रहेगा. वहीं. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भी हल्की से बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, बात बिहार की करें तो आज भी यहां बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है, जो इस हफ्ते तक जारी रह सकता है.

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में अभी और भी भारी बारिश होने की उम्मीद है, जो अगले सप्ताह के मध्य तक जारी रह सकती है. गुरुावार को सुबह दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, बुधवार को दिल्ली के वेधशाला सफदरजंग में 27 मिमी और पालम हवाई अड्डे पर 18 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में सुबह 8.30 बजे तक 28.5 मिमी बारिश मापी गई.

बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 27 से 29 जुलाई के बीच बारिश का फैलान और तीव्रता ज्यादा हो सकती है. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के मध्य और न्यूनतम तापमान 20 के मध्य के आसपास रहेगा. रात और सुबह के समय मौसम की स्थिति सुखद रहने की संभावना है. वहीं, बारिश नहीं होने पर दोपहर और शाम को उमस हो सकती है.

गुजरात में बाढ़ की तबाही
वहीं, पिछले कई दिनों से पश्चिमी तट पर भारी बरसात की सितम जारी है. गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती बनी हुई है. आईएमडी ने गुरुवार को बताया कि मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

इन जगहों पर भारी बारिश
वहीं, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. पहाड़ों पर खासकर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है. तो पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी वर्षा हो सकती है.

Tags: Delhi Rainfall, Delhi weather

FIRST PUBLISHED :

July 25, 2024, 06:57 IST

Read Full Article at Source