दिवाली पूजा पर चाहिए सादगी भरा लुक, तो साड़ी के साथ सेलिब्रिटी स्टाइल ट्राय करें

1 day ago
दिवाली पूजा पर चाहिए सादगी भरा लुक, तो साड़ी के साथ सेलिब्रिटी स्टाइल ट्राय करें

By: Anjali Yadav | Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 16:52:22 (IST)

इस दिवाली पूजा पर आप भी साड़ी के साथ खुद को बेस्ट ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की इन हसीनाओं की तरह खुद को डिफरेंट और सादगी भरे अंदाज में खूबसूरत दिखा सकती हैं और इसके साथ फेस्टिव वाइब्स को अपने अंदाज में सजा सकती हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दीपावली पार्टी में ग्लैमरस अंदाज दिखाने के साथ अगर आप कंफ्यूज हैं कि दिवाली पूजा पर कैसा ट्रेडिशनल अवतार अपनाया जाए, तो यहां जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडेय तक कुछ स्पेसिफिक एक्ट्रेसेस का साड़ी स्टाइल आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

1 - जाह्नवी कपूर का एलिगेंट लुक
अगर जाह्नवी कपूर को फॉलो करती हैं आप तो टिशू सिल्क साड़ी के साथ लाइट एम्ब्रॉयड्री वाले ब्लाउज को पेयर कर, न्यूड मेकअप पर बालों में मोगरे का गजरा लगाएं और कुछ ऐसे खुद को एलिगेंट लुक देकर रोशन करें अपनी दिवाली।

2 - बिपाशा बासू स्टाइल
बिपाशा की तरह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना है, तो ब्लू कलर पर सिल्वर जरी वर्क वाली बनारसी साड़ी ट्राय करें। इसके साथ स्टोन वर्क पर लंबे ईयररिंग्स परफेक्ट मैच देंगे।

3 - माधुरी दीक्षित स्टाइल
इनकी तरह लाइट चुनरी प्रिंट में पिंक एंड ब्लू काम्बो पर ये साड़ी भी आपको बेस्ट ट्रेडिशनल लुक देगी। आप माधुरी की तरह इसके साथ ट्रेंडी बोट नेक ब्लाउज एंड बीड्स ज्वैलरी कर खुद को डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

4 - अनन्या का कूल स्टाइल
लाइट सिक्वेंस के साथ ट्रासंपेरेंट साड़ी में खुद को सजाना चाहती हैं, तो अनन्या के ओपेन हेयर एंड न्यूड मेकअप वाले इस लुक से बेटर और कुछ नहीं हो सकता।

Read Full Article at Source