दुनिया में पहला प्लेन क्रैश कब और कहां हुआ? क्‍यों सदमें में आया था सुपरपावर?

6 days ago

Last Updated:April 04, 2025, 10:18 IST

World First Air Crash: आसमान में नजर आ रहा दुनिया के शुरूआती प्‍लेन में एक राइट फ्लायर का एक प्रोपेलर टूट कर जमीन में आ गिरा था. प्रोपेलर के पीछे पीछे प्‍लेन भी गोते लगाते हुए आ रहा था. अचानक हुए इस हासदे से अम...और पढ़ें

दुनिया में पहला प्लेन क्रैश कब और कहां हुआ? क्‍यों सदमें में आया था सुपरपावर?

1908 में हुआ था दुनिया का पहला प्‍लेन क्रैश.

हाइलाइट्स

1908 में हुआ था दुनिया का पहला प्‍लेन क्रैश.यूएस आर्मी के लेफ्टिनेंट की गई थी क्रैश में जान.राइट राइडर्स था क्रैश होने वाला दुनिया का पहला प्‍लेन.

World First Air Crash: 17 सितंबर 1908 की तारीख और वर्जीनिया (अमेरिका) का फोर्ट मायर ग्राउंड… उस दिन इस ग्राउंड में पैर रखने के लिए तिल भर भी जगह नहीं बची थी. लोगों का यह मजमा उस मशीन को देखने के लिए जुटी थी, जो इंसान को भी पक्षियों की तरह आसमान में उड़ा सकती थी. जी हां, उस दिन ऑरविल राइट और विल्बर राइट नाम के दो भाई एक खास अजूबे के साथ लोगों के बीच आने वाले थे. दोनों भाइयों ने इस अजूबे को ‘राइट फ्लायर’ का नाम दिया था.

उस दिन, दोनों भाई ‘राइट फ्लायर’ नाम के अपने इस इजाद की नुमाइश अमेरिका आर्मी के सामने करने वाले थे. यह ‘राइट फ्लायर’ वही मशीन थी, जिसकी गिनती दुनिया के शुरूआती प्‍लेन के तौर पर की जाती है और दुनिया के पहले प्‍लेन का अपग्रेड वर्जन माना जाता है. आपको बता दें कि ऑरविल और विल्बर वही दोनों भाई हैं, जिन्‍होंने 1903 में पहली बार दुनिया के पहले प्‍लेन से सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी.

यूएस आर्मी के अफसर देखना चाहते थे कि…
जानकारों के अनुसार, 17 सितंबर 1908 को वर्जीनिया के फोर्ट मायर ग्राउंड में अमेरिकी सैन्‍य अधिकारी भी यह देखना चाहते थे कि राइट फ्लायर नाम का यह प्‍लेन उनकी किस तरह मदद कर सकता था. उस दिन प्‍लेन ऑरविल राइट उड़ा रहे थे और उनके साथ अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज भी मौजूद थे. प्‍लेन तय समय पर आसमान में दाखिल हुआ और उसके नजर आते ही लोग की भीड़ उत्‍साह से भर गई. पूरा फोर्ट मायर ग्राउंड दर्शकों की तालियों से गूंजने लगे.

कुछ देर की उड़ान के बाद आसमान में अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद तालियों से गूंज रहा फोर्ट मायर ग्राउंड पूरी तरह से खामोश हो गया. आसमान में करतब दिखा रहे राइट फ्लायर प्‍लेन का एक प्रोपेलर (पंखा) टूटकर जमीर पर आ गिरा था. पंखे के पीछे-पीछे प्‍लेन भी गोते लगाते हुए जमीन की तरफ तेजी बढ़ रहा था. कुछ ही सेकेंडों के बाद राइट फ्लायर प्‍लेन जमीन से आ टकराया. इस हादसे में लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज की मौत हो गई.

और लेफ्टिनेंट थॉमस की चली गई जान, और फिर…
लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज एयरक्रैश में अपनी जान गंवाने वाले पहले इंसान बन गए. इस हादसे में ऑरविल राइट को भी गंभीर चोटें आईं. उनकी टाँग के साथ शरीर की कई हड्डियां टूट गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बच गई. यह हादसा न सिर्फ इतिहास में पहले एयरक्रैश के तौर पर दर्ज हो गया, बल्कि इसने प्‍लेन को बेहतर बनाने की राह भी दिखाई. इस घटना के बाद राइट ब्रदर्स ने अपने प्‍लेन को अधिक सुरक्षित बनाने की कोशिश की.

First Published :

April 04, 2025, 10:18 IST

homeknowledge

दुनिया में पहला प्लेन क्रैश कब और कहां हुआ? क्‍यों सदमें में आया था सुपरपावर?

Read Full Article at Source