'दुबई वाली साली' की इंट्री से बदल गई पप्पू यादव थ्रेट कॉल की पूरी स्टोरी?

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

'दुबई वाली साली' की इंट्री से बदल गई पप्पू यादव थ्रेट कॉल की पूरी स्टोरी? साजिश पर पूर्णिया एसपी का सनसनीखेज खुलासा

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव थ्रेट कॉल मामले का खुलासा किया. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव थ्रेट कॉल मामले का खुलासा किया.

हाइलाइट्स

पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी महेश पांडेय दिल्ली से गिरफ्तार. धमकी केस में दिल्ली पुलिस की मदद से महेश पांडेय की गिरफ्तारी हुई. महेश पांडेय की दुबई में रहने वाली साली के सिम का इस्तेमाल हुआ था.

पूर्णिया. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में रहे हैं. अब जब इस मामले का खुलासा हो गया है और आरोपी महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है तो इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने थ्रेट कॉल के केस में दुबई में रहने वाली एक महिला का जिक्र किया जो रिश्ते में महेश पांडे की साली बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि महेश पांडे ने अपनी साली के दुबई वाले सिम से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी.

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया तो आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. जिस मोबाइल और सिम कार्ड का प्रयोग किया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. महेश पांडे ने इस बात की साजिश इसलिए रची कि उसको पप्पू यादव के मामले की मीडिया की में सुर्खियों में रहने की जानकारी मिली. इसके बाद उसने यूएई में रहने वाली साली से मोबाइल सिम लेकर पूरा प्लान रचा.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा का बड़ा खुलासा
पूर्णिया एसपी ने यह भी जानकारी दी कि आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया के खजांची हाट थाने में इस मामले को लेकर सनहा दर्ज किया गया था और अब अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने यह भी बताया कि अभी तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इस मामले का कोई लेना-देना नहीं दिख रहा है. न ही कोई कनेक्शन सामने आ रहा है. एसपी ने बताया कि फिलहाल आरोपी महेश पांडे के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

आरोपी महेश पांडे को रिमांड पर लेगी पूर्णिया पुलिस
एसपी ने कहा कि महेश पांडे पहले कई एमपी के साथ काम कर चुका है. इसके अलावा एम्स और रक्षा मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है. जब उन्होंने पप्पू यादव का ट्वीट और मीडिया में उनका बयान देखा तो लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उन्होंने धमकी दी इस व्हाट्सएप कॉल से उन्होंने धमकी दी. उसमें लॉरेंस बिश्नोई का फोटो भी लगाया था. उन्होंने दुबई से यह सिम लाया था. फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और जल्द ही उसे डिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी. पूर्णिया एसपी ने कहा कि इस मामले में अभी और खुलासे होंगे.

Tags: Bihar News, Gangster Lawrence Vishnoi, Pappu Yadav, Purnia news

FIRST PUBLISHED :

November 2, 2024, 20:33 IST

Read Full Article at Source