दो काले बैग कंधे पर लेकर पैदल जा रहे थे, पुलिस ने टोका तो निकले सहोदर भाई, फिर

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

दो काले बैग कंधे पर लेकर पैदल जा रहे थे दो लोग, पुलिस ने टोका तो निकले सहोदर भाई, बैग खोली तो हैरान रह गई

गया में पकड़े गए सहोदर भाई अवैध कारोबार में संलिप्त थे. गया में पकड़े गए सहोदर भाई अवैध कारोबार में संलिप्त थे.

हाइलाइट्स

अवैध चीज लेकर पुलिस को चकमा देने के लिए पैदल ही चल रहे थे दो सहोदर भाई. पुलिस ने रोककर पूछा तो सकपकाने लगे, जांच हुई तो अवैध चीज के साथ पकड़ाए.

गया. अवैध शराब के धंधे में साझेदारी कर मालामाल हो रहे एक पिता के दो लाल (बेटे) उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए. दोनों भाई उस वक्त पकड़े गए जब उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों के पास रहे बैग की जांच की गई. दोनों भाई रंगे हाथों पकड़े गए और दोनों भाइयों के बियर के साथ पकड़े जाने पर खुलासा हुआ. दोनों युवक सहोदर भाई हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही अपने पिता की सहमति से ये धंधा करते थे. पुलिस न दोनों पर कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है.

बता दें कि इन दोनों सहोदर भाइयों के पुलिस के हत्थे चढ़ने की भी कहानी अलग है. दरअसल, गया के डोभी समेकित जांच चौकी के पास से पैदल गुजर रहे दो युवकों को टीम ने रोका. इनके पास रहे बैग की जांच की तो दोनों के बैग से बियर निकालने लगे. इन दोनों ने पहले तो यह बताया कि दोनों युवक सहोदर भाई हैं और इन्हें छोड़ दिया जाए. दोनों भाइयों में एक का नाम नवीन कुमार है तो दूसरे का नाम प्रवीण कुमार है. वहीं, पिता का नाम स्वर्गीय भगवान सिंह है जो कि आती थाना क्षेत्र के फतेहपुर सकीन गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों सहोदर भाइयों के पास से 58 बोतल बियर बरामद किये गए हैं. यह पूरे तौर पर अवैध है और अब इस मामले को लेकर दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि डोभी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में लगातार अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के परिवहन को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सफलता मिली है. हालांकि, पिता और दो पुत्रों के इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त होना और दो सगे भाइयों का पकड़ा जाना और एक साथ जेल जाना पुलिसवालों को भी हैरान कर रहा है.

FIRST PUBLISHED :

August 8, 2024, 21:32 IST

Read Full Article at Source