दोस्‍त के घर दुश्मन न बैठ जाए, श्रीलंका पहुंचे PM मोदी करने जा रहे ऐसा इंतजाम

7 hours ago

Last Updated:April 04, 2025, 23:51 IST

पीएम मोदी का श्रीलंका दौरान भारत-श्रीलंका रिश्तों में एक बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट हो सकता है. तो दूसरी ओर चीन की दखल कम करने में भी भारत सफल रहेगा. ह‍िन्‍द महासागर में चीन की चुनौती को भी इससे जवाब मिलेगा.

दोस्‍त के घर दुश्मन न बैठ जाए, श्रीलंका पहुंचे PM मोदी करने जा रहे ऐसा इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो गर्मजोशी से स्‍वागत हुआ.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे.भारत-श्रीलंका के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.भारत-श्रीलंका रक्षा समझौता चीन के प्रभाव को संतुलित करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंच गए हैं. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की सैन्य और आर्थिक दखल लगातार बढ़ रही है. इस यात्रा को भारत के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि श्रीलंका न केवल भारत का पड़ोसी है, बल्कि हिंद महासागर में उसकी भौगोलिक स्थिति उसे महत्वपूर्ण बनाती है. इस दौरे पर पीएम मोदी वो सब करने जा रहे हैं जिससे भारत की टेंशन दूर होगी. सामार‍िक मामलों के जानकार इसे भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉल‍िसी के ल‍िए काफी अहम मान रहे हैं.

पीएम मोदी शुक्रवार रात जब कोलंबो पहुंचे तो उनकी अगवानी के ल‍िए श्रीलंका के 6 शीर्ष मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे. बारिश के बावजूद हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के गर्मजोशी से स्वागत ने दोनों देशों के बीच बढ़ते रिश्तों की झलक दी. शनिवार को पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. यह दौरा थाईलैंड में बिम्सटेक सम्मेलन के बाद हो रहा है, जो भारत की क्षेत्रीय कूटनीति को और मजबूत करता है. X पर रक्षा विश्लेषक संचित सेन ने लिखा, मोदी का यह दौरा श्रीलंका को भारत के साथ मजबूती से जोड़ने की कोशिश है. रक्षा समझौता और ऊर्जा प्रोजेक्ट्स चीन के लिए साफ संदेश हैं.

Sri Lanka under new Govt is giving priority to Indian relations. PM Modi should capitalise the first visit by any foreign leader after change of Govt in Sri Lanka.
China is cunningly exploiting India’s neighbours for selfish reasons. India was the Country which stood with Sri…

— Hiren Kothari (@hirenkotharis) April 4, 2025

चीन की बढ़ती दखल क्यों है चिंता?
हिंद महासागर में चीन का दखल भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. अगस्त 2022 में चीनी मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज ‘युआन वांग’ हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंच गया था. इसी तरह अगस्त 2023 में एक अन्य चीनी युद्धपोत कोलंबो बंदरगाह पर आया, जिसने भारत के ल‍िए खतरे की घंटी बजा दी. सामरिक एक्‍सपर्ट का मानना है कि चीन श्रीलंका के जरिए अपनी ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स’ रणनीति को मजबूत कर रहा है, जिसका मकसद भारत को घेरना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रक्षा विशेषज्ञ अभिजीत अय्यर मित्रा ने लिखा, श्रीलंका में चीन का प्रभाव अब केवल आर्थिक नहीं, सैन्य भी है. पीएम मोदी का यह दौरा भारत की जवाबी रणनीति का हिस्सा है. रक्षा विश्लेषक अंचित गुप्ता ने लिखा, पहली बार भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा समझौता होगा, जिसमें प्रशिक्षण और उपकरण सहायता शामिल है. यह समझौता चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने के लिए जरूरी है.

भारत क्या चाहता है?
1. भारत की नजर श्रीलंका के साथ रिश्तों को मजबूत कर हिंद महासागर में अपनी स्थिति को सुरक्षित करने पर है.
2. भारत श्रीलंका को चीन के कर्ज के जाल से बाहर निकालकर एक भरोसेमंद साझेदार बनाना चाहता है
3. भारत ने 2022 में श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान 4.5 अरब डॉलर की मदद दी थी, उसकी फर्स्ट रिस्पॉन्डर की छवि मजबूत
4. अब भारत श्रीलंका को ऊर्जा हब बनाने, डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने और रक्षा सहयोग के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है.

कौन-कौन से समझौते होंगे?
-श्रीलंका के विदेश मंत्री ने बताया क‍ि पीएम मोदी के दौरे के दौरान 8 समझौतों पर दस्‍तखत क‍िए जाएंगे.
-पहली बार भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा समझौता होगा, जिसमें ट्रेनिंग और सैन्‍य उपकरणों की मदद भी शामिल है.
-ऊर्जा ग्रिड कनेक्टिविटी: दोनों देशों के बीच बिजली ग्रिड को जोड़ने की योजना. यह काफी महत्‍वपूर्ण है.
-भारत, श्रीलंका और यूएई के बीच त्रिंकोमाली को ऊर्जा हब बनाने के लिए एक समझौता होने जा रहा है.
-डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच एक डील होने संभावना है.
-पीएम मोदी डंबुल्ला में कोल्ड स्टोरेज सुविधा और त्रिंकोमाली में सैंपूर सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 04, 2025, 23:51 IST

homenation

दोस्‍त के घर दुश्मन न बैठ जाए, श्रीलंका पहुंचे PM मोदी करने जा रहे ऐसा इंतजाम

Read Full Article at Source