Last Updated:November 10, 2025, 09:28 IST
Bengaluru Air Port: बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर लोगों के नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी नेता विजय प्रसाद ने कांग्रेस सरकार हमला बोला है. आरएसएस के पथ संचलन पर सरकार के विरोध और सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने पर आंख बंद करने का आरोप लगाया
बेंगलुरु एयरपोर्ट नमाज वीडियो वायरलBengaluru News: हवाई सफर की हलचल के बीच जब नमाज की आवाजें गूंजीं, तो बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट का माहौल अचानक सियासत का रूप ले लिया. टर्मिनल-2 के भीतर नमाज अदा करते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने इस वायरल वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है और एयरपोर्ट ऑथरटी पर सवाल खड़ा किया. वहीं, इस वायरल वीडियो विपक्षी नेताओं वहां की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर हमला बोला है. उन्होंने उनपर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज अदा करते हुए लोगों का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें दिखाने वाले लोग कथित तौर पर मक्का जाने वाले यात्री थे. टर्मिनल के अंदर प्रार्थना कक्ष होने के बावजूद, उन्होंने सार्वजनिक जगह पर नमाज अदा की. वायरल वीडियो में एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा कर्मी पास मौजूद दिख रहे हैं. बीजेपी नेता विजय प्रसाद ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे से हमला बोला है.
अनुमति कैसे दी गई?
बीजेपी नेता विजय प्रसाद ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के अंदर यह कैसे अनुमति दी गई? माननीय मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और मंत्री प्रियांक खरगे, क्या आप इसे मंजूरी देते हैं? क्या इन व्यक्तियों ने उच्च सुरक्षा वाले एयरपोर्ट क्षेत्र में नमाज अदा करने की पूर्व अनुमति प्राप्त की थी?’ उन्होंने आगे सवाल किया कि सरकार RSS की पथ संचलन का विरोध क्यों करती है, जो पूरी तरह नियमों का पालन करती हैं. जबकि ऐसी गतिविधियों पर ‘आंखें मूंद लेती है’. उन्होंने इसे गंभीर सुरक्षा चिंता बताया.
एयरपोर्ट पर धार्मिक सभाएं रोकने पर विचार
इस बीच, कर्नाटक सरकार कथित तौर पर एयरपोर्ट पर किसी भी राजनीतिक या धार्मिक सभा, जिसमें RSS की गतिविधियां भी शामिल हैं पर प्रतिबंध लगाने के उपायों पर विचार कर रही है. सरकार का कहना है कि एयरपोर्ट को एक तटस्थ सार्वजनिक स्थान बनाए रखना और संभावित सुरक्षा जोखिमों को रोकना आवश्यक है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
November 10, 2025, 09:28 IST

2 hours ago
