Last Updated:November 18, 2025, 17:18 IST
S Jaishankar News: पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोहा, मॉस्को, न्यूयॉर्क, नियाग्रा और कनाडा तक लगातार हाई-लेवल मीटिंग्स कर भारत की कूटनीति को आक्रामक मोड पर ला दिया. G7 बैठक, सऊदी व बहरीन से वार्ता, कतर के अमीर से मुलाकात, रूस के लावरोव के साथ रणनीतिक बातचीत और अमेरिका में कॉन्सुल जनरल्स का रिव्यू... इन सबने भारत की वैश्विक सक्रियता को नई गति दी.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (File Photo : Reuters)नई दिल्ली: भारत ने पिछले हफ्ते जिस रफ्तार से कूटनीतिक दबदबा दिखाया, वह हाल के सालों में शायद ही कभी देखने को मिला हो. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक ही सप्ताह में चार महाद्वीप चीरते हुए दोहा, न्यूयॉर्क, नियाग्रा, मॉस्को तक का तूफानी दौरा पूरा किया. यह इतना हाई-वोल्टेज डिप्लोमैटिक ओवरड्राइव है कि कई देशों की विदेश नीतियां इसकी स्पीड के सामने फीकी लगती दिखीं. पिछले सात दिनों में जयशंकर ने G7 फॉरेन मिनिस्टर्स मीटिंग में हिस्सा लिया. अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो से मुलाकात की. सऊदी विदेश मंत्री से बातचीत की और यह सिर्फ एक शुरुआत थी. न्यूयॉर्क में उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतों की बड़ी बैठक ली, बहरीन के विदेश मंत्री से बात की, दोहा में कतर के अमीर से मिले और मॉस्को में रशियन फॉरेन मिनिस्टर सर्गेई लावरोव के साथ लंबी चर्चा की. वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली में रूस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रमुख निकोलाई पत्रुशेव ने NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की. यह सब दिसंबर में व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले की तैयारी का हिस्सा है.
मॉस्को में जयशंकर ने साफ कहा कि भारत-रूस दोस्ती दशकों से ग्लोबल स्थिरता का आधार रही है. 23वीं वार्षिक शिखर बैठक की तैयारी, ऊर्जा, रक्षा, भू-राजनीति और बदलते अंतरराष्ट्रीय समीकरण, हर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई. यह संकेत है कि भारत वॉशिंगटन, रियाद और टोक्यो के साथ जुड़ते हुए भी मॉस्को को अपने रणनीतिक चक्र से बाहर नहीं होने देगा.
कनाडा में G7 देशों की मीटिंग में जयशंकर की मौजूदगीकनाडा के ओंटारियो में हुई G7 बैठक में जयशंकर की उपस्थिति खुद में एक स्ट्रांग पॉलिटिकल मैसेज थी. भारत ने साफ कहा कि वह ग्लोबल चुनौतियों पर फैसले लेने वाली टेबल पर सिर्फ मौजूद नहीं, बल्कि प्रभाव डालने आया है. G7 के आउटरीच पार्टनर के रूप में भारत ने सप्लाई चेन, ग्लोबल कॉम्पिटिशन, कूटनीतिक संतुलन और डेवलपिंग देशों की आवाज को मजबूत रखने पर जोर दिया.
सऊदी से 10 दिनों में पांचवीं हाई-लेवल मुलाकातसऊदी अरब इस समय भारत की फॉरेन पॉलिसी के सबसे अहम केंद्रों में से एक बन चुका है. पिछले 10 दिनों में भारत और सऊदी के बीच पांच टॉप लेवल एंगेजमेंट हो चुके हैं. नियाग्रा के किनारे जयशंकर और सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान की मुलाकात में ऊर्जा, कनेक्टिविटी, और वेस्ट एशिया की भू-राजनीति पर खुलकर बात हुई.
न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावासों की रणनीति का मेगा रिव्यूअमेरिका के 9 बड़े शहरों – NY, SF, Chicago, Atlanta, Houston, Boston, LA, Seattle – के कॉन्सुल जनरल्स और वाशिंगटन DC की टीम को जयशंकर ने एक साथ बुलाया. यह मीटिंग अमेरिकी संबंधों को और तेज करने तथा भारतीय डायस्पोरा को बेहतर तरीके से जोड़ने की रणनीति का बड़ा रिव्यू थी. इसके बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी ग्लोबल संकटों और मल्टीलेट्रल सुधारों पर चर्चा की.
कतर के साथ रणनीतिक साझेदारी की रीढ़ मजबूतदोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ जयशंकर की मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण रही. इसमें ऊर्जा, निवेश, ट्रेड और नागरिक संपर्क यानी people-to-people connect पर गहरी बातचीत हुई. वेस्ट एशिया की बदलती भू-राजनीति पर भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का आकलन साझा किया. इसी ब्लॉक में उन्होंने बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुलतीफ अल जयानि से भी बात की.
दो हफ्तों में इजरायल, मिस्र, सऊदी, रूस, कतर, अमेरिका, कनाडा, बहरीन… यह सूची खुद बता देती है कि भारत अपनी विदेश नीति को किस आक्रामक मोड में चला रहा है. विश्व राजनीति के हर बड़े सेंटर में भारतीय मौजूदगी दर्ज की जा रही है.
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 17:15 IST

1 hour ago
