नए साल की बड़ी सौगात! मुजफ्फरपुर में इन 5 जगहों पर बनेंगे नए पावर सब-स्टेशन

1 hour ago

Last Updated:January 01, 2026, 21:49 IST

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के लोगों को नये साल में 5 पीएसएस मिला है. इसमें सदातपुर, सफुद्दीनपुर, हत्था, जजुआर और राजेपुर में पांच नए पावर सब स्टेशन 2026 तक बनेंगे. जिससे उद्योगों को बेहतर बिजली मिलेगी.

नए साल की बड़ी सौगात! मुजफ्फरपुर में इन 5 जगहों पर बनेंगे नए पावर सब-स्टेशन

मुजफ्फरपुरः नए साल में मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जिले के सदातपुर, बोचहां के सफुद्दीनपुर, बंदरा के हत्था, कटरा के जजुआर और साहेबगंज प्रखंड के राजेपुर में कुल पांच नए पावर सब स्टेशन (पीएसएस) बनकर तैयार हो जाएंगे. इन सभी पावर सब स्टेशनों का निर्माण उद्योगों के लिए चिह्नित जमीन के आसपास किया जा रहा है, ताकि औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

नया साल में मिला जिले को उपहार
इन पावर सब स्टेशनों का निर्माण कार्य मेसर्स अमारा राजा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है. विद्युत डिविजन अर्बन-2 के कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार सिंह ने बताया कि यह परियोजना जिलेवासियों के लिए नए साल का उपहार साबित होगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में ही ये सभी पावर सब स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे. फिलहाल सभी स्थलों पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और तेजी से काम चल रहा है.

इन जगहों पर निर्माण कार्य शुरू
वहीं, मुजफ्फरपुर पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर ने बताया कि उनके कार्य क्षेत्र में दो पावर सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें बंदरा प्रखंड के हत्था और कटरा प्रखंड के जजुआर शामिल हैं. इन दोनों स्थानों पर भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसी तरह मुजफ्फरपुर पश्चिमी क्षेत्र के साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत राजेपुर में भी नया पीएसएस बनाया जा रहा है.

नये उद्योग स्थापित करने में होगी सहूलियत
बोचहां प्रखंड के सफुद्दीनपुर और सदातपुर में बनने वाले पावर सब स्टेशन का विशेष महत्व है, क्योंकि यह क्षेत्र औद्योगिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यहां बिजली की उपलब्धता बढ़ने से नए उद्योगों को स्थापित करने में सहूलियत होगी. पहले से मौजूद औद्योगिक इकाइयों को भी स्थिर व गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी.

जिले में पीएसएस की संख्या होगी 60
फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले में कुल 55 पावर सब स्टेशन कार्यरत हैं. इन पांच नए पावर सब स्टेशनों के बन जाने के बाद जिले में पीएसएस की संख्या बढ़कर 60 हो जाएगी. इससे न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

January 01, 2026, 21:49 IST

homebihar

नए साल की बड़ी सौगात! मुजफ्फरपुर में इन 5 जगहों पर बनेंगे नए पावर सब-स्टेशन

Read Full Article at Source