Last Updated:January 02, 2026, 11:34 IST
उम्र जब 70 पार कर जाए, तब सियासत में अक्सर रिटायरमेंट की चर्चा शुरू हो जाती है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल के पहले ही दिन इन तमाम चर्चाओं को अपनी सक्रिय दिनचर्या से खारिज कर दिया. 1 जनवरी 2026 को सुबह से लेकर देर शाम तक उनका कार्यक्रम इतना व्यस्त रहा और उनकी चुस्ती-फुर्ती ऐसी रही कि देखने वाले हैरान रह गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र 74 साल हो चुकी है, लेकिन उनकी सक्रियता देखकर ऐसा लग रहा है कि वे अभी भी अपनी नौजवानी के दिनों में जी रहे हों. 1 जनवरी 2026 को नए साल के पहले दिन उन्होंने अपनी दिनचर्या से रिटायरमेंट की सारी अटकलों को खारिज कर दिया. सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए वे नालंदा से पटना तक दौड़ते रहे, लोगों से मिले और विकास योजनाओं पर चर्चा की. यह दृश्य न सिर्फ उनके समर्थकों को उत्साहित कर रहा है, बल्कि विपक्ष के साथ ही बड़े-बड़े जानकारों को भी सोचने पर मजबूर कर रहा है जो उनकी आयु और उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते हैं.

नये साल के पहले दिन की शुरुआत नीतीश कुमार ने पटना से की, जहां उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 2026 बिहार के लिए सफलता का साल होगा और राज्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा. इसके बाद वे अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा नालंदा पहुंचे जहां नीतीश कुमार ने अपनी दिवंगत मां की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कल्याण बिगहा में गांववासियों से मिलकर उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बात की और विकास कार्यों की समीक्षा की. नालंदा में उनके पहुंचने पर स्थानीय लोग उत्साहित हो उठे, कई ने उन्हें घेरकर फोटो खिंचवाई. यह दृश्य अब भी उनके लोकप्रिय होने का प्रमाण था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

नालंदा से लौटते हुए नीतीश कुमार पटना पहुंचे और सरकारी कार्यालय में बिहार डायरी और कैलेंडर 2026 का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य की विकास दृष्टि को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर में नई ऊंचाइयों को छुएगा.अधिकारियों से मिलकर उन्होंने नए साल के लक्ष्यों पर चर्चा की जो उनकी कार्यशैली और कार्य क्षमता की मिसाल है.

साल के पहले दिन की शाम को नीतीश कुमार पटना के इको पार्क पहुंच गए जहां वे आम लोगों के बीच घुले-मुले. पार्क में सैर करते हुए वे बच्चों और युवाओं से बातचीत करते नजर आए. लोग उन्हें देखकर इतने उत्साहित हुए कि फोन निकालकर सेल्फी और फोटो लेने लगे. एक बुजुर्ग ने कहा, नीतीश जी की एनर्जी देखकर लगता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

सीएम नीतीश कुमार की चुस्ती फुर्ती और लोगों से कनेक्ट करने का यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. इको पार्क में उनकी मौजूदगी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी जाहिर किया.74 साल की उम्र में जिस तरह से वे आम लोगों के बीच सहजता से घूमते दिखे, उसने उनकी फिटनेस और सक्रियता पर मुहर लगा दी.

सीएम नीतीश कुमार की चुस्ती फुर्ती और लोगों से कनेक्ट करने का यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. इको पार्क में उनकी मौजूदगी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी जाहिर किया.74 साल की उम्र में जिस तरह से वे आम लोगों के बीच सहजता से घूमते दिखे, उसने उनकी फिटनेस और सक्रियता पर मुहर लगा दी.

नालंदा से लौटते हुए नीतीश कुमार पटना पहुंचे और सरकारी कार्यालय में बिहार डायरी और कैलेंडर 2026 का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य की विकास दृष्टि को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर में नई ऊंचाइयों को छुएगा.अधिकारियों से मिलकर उन्होंने नए साल के लक्ष्यों पर चर्चा की जो उनकी कार्यशैली और कार्य क्षमता की मिसाल है.

राजनीति के जानकार कहते हैं कि नीतीश की यह एनर्जी बिहार को आगे ले जाने की कुंजी है. क्या 74 साल का यह 'जवान' नेता और कितने रिकॉर्ड तोड़ेगा? समय बताएगा, लेकिन फिलहाल उनके कदम थमने का नाम नहीं ले रहे. यह संकेत देती है कि वे अभी भी बिहार की राजनीति में लंबी पारी खेलने के मूड में हैं.

1 hour ago
