नशे में धुत्त रहता था बेटा... मां-बाप ने उठाया ऐसा कदम, सरकार से की एक अपील

1 month ago

पथनमथिट्टा: ऐसे बुजुर्ग माता पिता जिनका बेटा नशे का आदी हो, उनका दर्द समझना आसान नहीं है. खासतौर से तब जब वे कई बार कई तरह से कोशिशें कर चुके हों कि अपने बेटे को नशे के इस जंजाल से मुक्त करवा दें. केरल से आंखें नम कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अपने बेटे के नशे में डूबे रहने से परेशान माता पिता ने खुद को ही इस दुनिया से छुटकारा दिलवा दिया, वह भी बेहद दर्दनाक तरीके से. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से एक खास अपील भी की.

पथनमथिट्टा में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर शुक्रवार को अपनी कार के अंदर कथित तौर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज (69) और लेगी थॉमस (63) के शव उनकी कार के अंदर जली अवस्था में पाए गए.

बुजुर्ग दंपति का बेटा रिहेब में है एडमिट

पुलिस ने कहा कि उनके आवास से बरामद एक सुसाइड नोट के अनुसार ऐसा लगता है कि दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे अपने 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे. उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक प्राइवेट रिहेबिलिटेशन सेंटर में भर्ती है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, यह सुसाइड नोट पुलिस के लिए था. उन्होंने अपने बेटे को इलाज के लिए सरकारी संस्थान में भर्ती कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संपत्ति उनकी बहू और पोती को सौंप दी जाए. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

FIRST PUBLISHED :

July 27, 2024, 13:47 IST

Read Full Article at Source