नेपाल के काठमांडू में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर.. 5 की मौत, कैसे हुआ खतरनाक हादसा?

1 month ago

Helicopter Crashes Kathmandu: नेपाल में बुधवार को काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार चीनी पर्यटकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था. 

चार चीनी पर्यटक शामिल थे

असल में हेलीकॉप्टर अपराह्न 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, घटना के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया. खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार चीनी पर्यटक शामिल थे. 

 तीन मिनट बाद ही संपर्क टूट गया

बताया गया कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया. पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं. खबर में कहा गया कि पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है तथा एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 

#WATCH | An Air Dynasty helicopter has crashed in Nepal's Nuwakot District.

Four Chinese nationals were on board as per the details from the helicopter company pic.twitter.com/GUlmMeFkFY

— ANI (@ANI) August 7, 2024

इससे पहले, 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा विमान का कैप्टन ही बचा था.

Read Full Article at Source